March 26, 2025
मेरठ हत्याकांड के बाद अब औरैया में 'खूली खेल'... शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या

मेरठ हत्याकांड के बाद अब औरैया में ‘खूली खेल’… शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या​

Auraiya Murder Case : Auraiya Murder Case : पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. मृतक दिलीप हाइड्रा चलाने का काम करता था और उसकी शादी 5 मार्च 2025 को प्रगति के साथ हुई थी.

Auraiya Murder Case : Auraiya Murder Case : पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. मृतक दिलीप हाइड्रा चलाने का काम करता था और उसकी शादी 5 मार्च 2025 को प्रगति के साथ हुई थी.

अभी मेरठ कांड ठंडा नहीं पड़ा कि उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची और 2 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करा दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही सुपारी लेने वाले सुपारी किलर को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. मृतक दिलीप हाइड्रा चलाने का काम करता था और उसकी शादी 5 मार्च 2025 को प्रगति के साथ हुई थी. लेकिन प्रगति का प्रेम संबंध गांव के ही अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव के साथ थे, जिसके कारण वह अपने पति से तंग आ गई थी. प्रगति की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी, जिससे वह और भी परेशान थी.

पत्नी प्रगति और उसके प्रेमी बबलू उर्फ मनोज ने मिलकर पति दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची. उन्होंने थाना अछल्दा निवासी रामजी नागर को 2 लाख रुपये की सुपारी देकर दिलीप की हत्या का काम सौंपा. इसके बाद, रामजी नागर ने दिलीप को धोखे से बुलाकर बाइक में बैठा कर खेतों की तरफ ले गया, जहां उसने दिलीप के साथ मारपीट की और गोली मार दी. इसके बाद, वह दिलीप को मरा हुआ समझकर फरार हो गया.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि मृतक दिलीप के पीछे कुछ लोग लगे थे, जिन्होंने उसे लालच देकर बाइक पर बैठाकर ले जाने की कोशिश की. पुलिस ने मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त की और रामजी नागर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले. इसके अलावा, अनुराग यादव नामक एक अन्य व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया, जो मृतक दिलीप की पत्नी के गांव में रहता है.

प्रगति ने अनुराग को बताया कि दिलीप अमीर है और अगर उसे रास्ते से हटा दिया जाए, तो वे दोनों अच्छे तरीके से जीवन जी सकते हैं. इसके बाद प्रगति ने अनुराग को एक लाख रुपये दिए और अनुराग ने दिलीप की हत्या करने के लिए एक टीम बनाई, जिसमें रामजी नागर मुख्य सरगना था. रामजी नागर को 2 लाख रुपये में बात की गई थी और अनुराग ने प्रगति से मिले एक लाख रुपये उन्हें दे दिए थे.

पुलिस ने बताया कि इस घटना में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें रामजी नागर, अनुराग यादव और पत्नी प्रगति यादव शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इस घटना में एक-दो और अभियुक्त भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

जाहिद अख्तर की रिपोर्ट

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.