हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने 87 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले आइकॉनिक एक्टर मनोज कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने 87 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले आइकॉनिक एक्टर मनोज कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. जो हरियाली और रास्ता, वो कौन थी, शहीद, गुमनाम, उपकार और पूरब और पश्चिम जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन पवन हंस शमशान घाट में मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. जबकि धर्मेंद्र दिवंगत सुपरस्टार के घर पर व्यक्तिगत रूप से जाकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं थीं.
बिग बी, जो मनोज कुमार के साथ 1974 में क्लासिक फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग पर दिवंगत सुपरस्टार को गले लगाते हुए एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की. उन्होंने फोटो के साथ लिखा, “याद में… और दुख में प्रार्थना .”

धर्मेंद्र ने भी एक पुरानी तस्वीर मनोज कुमार के साथ शेयर की. इसमें उन्होंने शादी और मैदान ए जंग जैसी फिल्मों में साथ काम करने के समय को याद किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, मनोज, मेरे यार तेरे साथ बीता हर पल बहुत याद आएगा. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. वहीं मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर की है.
गौरतलब है कि भारत कुमार के नाम से मशहूर मनोज कुमार ने देशभक्ति फिल्मों से फैंस के दिलों में जगह बनाई है. वह उपकार और क्रांति जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. महान एक्टर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ तीन तोपों की सलामी के साथ बीते दिन 5 अप्रैल को अंतिम विदाई दी गई. जहां कई सेलेब्स नजर आए थे.
NDTV India – Latest
More Stories
BSF ने जवान को हिरासत में लिए जाने को लेकर पाक रेंजर्स के समक्ष दर्ज कराया विरोध
Exclusive: ‘आतंकियों ने पूछा-हिंदू कौन है, हाथ उठाते ही पापा को मार दी गोली’… बेटे ने सुनाई खौफनाक आपबीती
ICSE ISC, Result 2025 : आईसीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कल इतने बजे, results.cisce.org पर करें चेक