उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी में लगे मेले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख किसी की भी सांस अटक जाएगी.
इंटरनेट की दुनिया में आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रही रहता है. इनमें से कुछ वीडियो लोगों को खूब हंसाते हैं. तो कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जिनके देख हर कोई डर जाता है. इन दिनों यूपी के लखीमपुर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप भी सहम जाएंगे. दरअसल मेले में बच्ची झूला झूल रही है. तभी उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि सबकी सांसें अटक जाती है. लड़की झूले पर लटकी रहती है. झूले पर लड़की को लटके देख नीचे खड़े लोग हैरान-परेशान हो जाते हैं.
ऑपरेटर की समझदारी से बची लड़की की जान
हालांकि गनीमत ये रही कि ऑपरेटर की समझदारी की वजह से लड़की को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. बुधवार को हुई यह घटना लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के रकेहटी गांव की है, जो राजधानी लखनऊ से करीब 130 किलोमीटर दूर है. हुआ ये कि जैसे ही झूला अचानक हिलने लगा, लड़की अपना संतुलन खो बैठी और अपने गोंडोला से फिसल गई. वह लोहे की छड़ पर लटकी हुई दिखाई दी. जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. लड़की करीब एक मिनट तब तक उस पर लटकी रही, जब तक की उसे नीचे उतार जाता.
बिना इजाजत के चल रहा था झूला
उप जिला मजिस्ट्रेट राजीव निगम ने कहा कि लड़की, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है, सुरक्षित है. संचालकों के पास मेले में विशाल फेरिस व्हील चलाने की अनुमति नहीं थी. अधिकारियों ने कहा कि जांच से पता चलेगा कि बिना अनुमति के झूला कैसे चल रहा था.
NDTV India – Latest
More Stories
Rajasthan Board 12th Result 2025: RBSE राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
अंग्रेजों के जमाने में पुलिस अफसर थे सलमान खान के दादा, अब्दुल राशिद खान को बहादुरी के लिए मिली थी ये उपाधि
सलमान खान की 90 के दशक की दो एक्ट्रेसेस ने गुलाबी साड़ी गाने पर किया ऐसा डांस, वीडियो देख फैंस बोले- आउटस्टैंडिग …