March 16, 2025
'मैंने तुम्हें हार मानने के लिए नहीं पाला' जब अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन से कही थी ये बात, इस बात से परेशान थे बिग बी के बेटे

‘मैंने तुम्हें हार मानने के लिए नहीं पाला’- जब अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन से कही थी ये बात, इस बात से परेशान थे बिग बी के बेटे​

अभिषेक बच्चन ने बताया कि एक वक्त ऐसा आया था जब वह खुद से यह सवाल कर रहे थे कि क्या उन्हें एक्टिंग छोड़ देना चाहिए. फिर इस मुश्किल दौर पर उनके पिता अमिताभ बच्चन ने उन्हें खास बात कही.

अभिषेक बच्चन ने बताया कि एक वक्त ऐसा आया था जब वह खुद से यह सवाल कर रहे थे कि क्या उन्हें एक्टिंग छोड़ देना चाहिए. फिर इस मुश्किल दौर पर उनके पिता अमिताभ बच्चन ने उन्हें खास बात कही.

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी नई फिल्म बी हैप्पी को लेकर सुर्खियों में हैं. वह इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. बी हैप्पी के इस प्रमोशन में अभिषेक बच्चन खास खुलासे भी कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी लाइफ के एक खास पल के बारे में बात की. अभिषेक बच्चन ने बताया कि एक वक्त ऐसा आया था जब वह खुद से यह सवाल कर रहे थे कि क्या उन्हें एक्टिंग छोड़ देना चाहिए. फिर इस मुश्किल दौर पर उनके पिता अमिताभ बच्चन ने उन्हें खास बात कही.

हाल ही में अभिषेक बच्चन ने कंटेंट क्रिएटर नयनदीप रक्षीत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने फिल्म बी हैप्पी के अलावा जिंदगी से जुड़े खास किस्से शेयर किए. अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘मुझे याद है एक रात मैं अपने पिता के पास गया और उन्हें बताया कि मैंने गलती की है. जो कुछ भी मैं कर रहा हूं, वह नहीं चल रहा है. शायद यही दुनिया का तरीका है मुझे यह बताने का कि यह मेरा काम नहीं है.”

अभिषेक ने बताया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन ने उनका हौसला बढ़ाया और कहा, “मैं तुम्हारे पिता के तौर पर नहीं, बल्कि एक एक्टर के तौर पर कह रहा हूं कि तुम्हारे पास लंबा रास्ता है. तुम अभी उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हो, लेकिन हर फिल्म के साथ तुम बेहतर हो रहे हो. बस काम करते रहो, तुम जरूर सफल होगे.” फिर, जब अभिषेक कमरे से बाहर जा रहे थे, तब अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा, “मैंने तुम्हें हार मानने के लिए नहीं पाला है, इसलिए लड़ते रहो.” यह शब्द अभिषेक के लिए बहुत मायने रखते थे.

अभिषेक ने आगे कहा कि समय के साथ उन्होंने कई ऐसी बातें सीखी, जो उनकी एक्टिंग को बेहतर बनाने में मददगार साबित हुईं. उन्होंने यह भी माना कि “निराशा, सफलता की ओर एक जरूरी कदम है.” अभी के समय में अभिषेक अपनी नई फिल्म बी हैप्पी में नजर आ रहे हैं, जो प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.