2027 में भी मैडॉक फिल्म्स की दो फिल्में रिलीज़ होंगी, पहली श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 3. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज़ होगी. अभय वर्मा और शरवरी वाघ की फिल्म मुंज्या की सीक्वल महा मुंज्या 24 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
दिनेश विजान और नेपियन कैपिटल की मैडॉक फिल्म्स ने नए साल 2025 के लिए एक बड़ा खुलासा किया है. मेकर्स ने 8 फिल्मों की घोषणा की है जो उनके हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रही हैं. इन आठ फिल्मों में श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव स्टारर स्त्री 3 और वरुण धवन-कृति सेनन स्टारर भेड़िया 2 भी शामिल हैं. इन दो फिल्मों के साथ, मैडॉक फिल्म्स ने कुछ और नई फिल्मों के नामों की भी घोषणा की है, जिन्होंने न केवल इस साल बल्कि 2026-27 के लिए भी दर्शकों को उत्साहित कर दिया है.
मैडॉक फिल्म्स की आने वाले तीन सालों में दो-दो फिल्में रिलीज होंगी. 2025 में दिवाली के मौके पर थामा और 31 दिसंबर को शक्ति शालिनी रिलीज होगी. ये पूरी तरह से नई फिल्में हैं. अब यह देखना बाकी है कि इन फिल्मों की स्टारकास्ट क्या होगी…2026 में उनकी हॉरर-कॉमेडी फिल्म में वरुण धवन की शक्तिशाली भेड़िये के रूप में वापसी होगी…भेड़िया 2 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. देखना यह है कि क्या कृति सेनन भी फिल्म में नजर आएंगी या नहीं..बता दें कि भेड़िया नवंबर 2022 में रिलीज़ हुई थी और इसे काफी पसंद किया गया था.. मैडॉक फिल्म्स की 2026 की रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म होगी चामुंडा.
2027 में भी मैडॉक फिल्म्स की दो फिल्में रिलीज़ होंगी, पहली श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 3. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज़ होगी. अभय वर्मा और शरवरी वाघ की फिल्म मुंज्या की सीक्वल महा मुंज्या 24 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
2028 में दर्शकों को महायुद्ध नाम की एक ही फ्रैंचाइज़ी की दो हॉरर-कॉमेडी फ़िल्में देखने को मिलेंगी. पहला महायुद्ध पार्ट 1 11 अगस्त को रिलीज़ होगी और दूसरा पार्ट 18 अक्टूबर को रिलीज़ होगा.
मैडॉक फिल्म्स ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है. उनकी पिछली फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन किया था..फिल्में अच्छी कहानी और अभिनय के बीच संतुलन बनाती दिख रही हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
कनाडा में भारतीयों का दबदबा: अनीता और चहल पीएम पद के लिए उम्मीदवार, मेहरा को मिली अहम जिम्मेदारी
6 फुट के कपिल देव के बराबर दिख रहे थे सलमान खान, पुरानी तस्वीर वायरल हुई तो भाईजान की हाइट पर छिड़ी बहस
प्रशांत किशोर के खिलाफ एक और FIR दर्ज, पटना सिविल कोर्ट में हंगामे का आरोप