यहां कंपा नहीं; जमा रही ठंड, जानिए देश में कहां सर्दी का ‘-0’ डिग्री टॉर्चर​

 देश के ऊंचाई वाले कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के कारण तापमान नीचे गिर गया है. मौसम विभाग ने सोमवार देश के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य या इससे नीचे गिरने की संभावना जताई है. कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. घाटी के बाकी हिस्सों में भी तेज ठंड जारी है. 

देश के ऊंचाई वाले कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के कारण तापमान नीचे गिर गया है. मौसम विभाग ने सोमवार देश के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य या इससे नीचे गिरने की संभावना जताई है. कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. घाटी के बाकी हिस्सों में भी तेज ठंड जारी है. 

मौसम विज्ञान विभाग ने साल 2024 के अंतिम दिनों और नए साल 2025 के शुरुआती दिनों में उत्तर भारत में शीतलहर चलने और बारिश व बर्फबारी होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि 30 दिसंबर से दो जनवरी तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर चल सकती है. सोमवार, 29 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी.

आने वाले 5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. अगले 3 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. 

मध्य और पूर्वी भारत में गिरेगा तापमान

मौसम विभाग ने कहा है कि, अगले 5 दिनों के दौरान मध्य भारत में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में भी तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा है कि, 31 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में और 30 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान राजस्थान में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. 

कोल्ड डे की चेतावनी

आईएमडी ने 29 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में और 29 और 30 दिसंबर को पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना जताई है. 

घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने 29-30 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में और 29 दिसंबर को राजस्थान में देर रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 29 दिसंबर से 1 जनवरी के दौरान देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाने की आशंका जताई गई है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

कश्मीर में बर्फबारी

आईएमडी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड समेत मेघालय में बर्फबारी हो रही है. फिलहाल आने वाले दिनों में बर्फबारी से राहत नहीं मिलेगी.
मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्वोत्तर-चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और सिरमौर जिले में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. सोमवार से हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ घना कोहरा हो सकता है. शिमला और उसके आसपास बारिश जारी रह सकती है. 

पहलगाम में तापमान शून्य से 8.5 डिग्री नीचे

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से तापमान में तेज गिरावट आई है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में स्कीइंग गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. श्रीनगर में शनिवार की रात में पारा शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया, जो कि इस समय के सामान्य तापमान से दो डिग्री अधिक रहा.

मौसम विभाग ने बताया कि कश्मीर के प्रवेशद्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि परमपुर के कोनीबल में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिणी कश्मीर के कोकेरनाग में 1.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

कश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ का सितम

कश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ (सर्वाधिक ठंड की अवधि) के 40 दिनों के दौरान बर्फबारी की संभावना अधिकतम होती है और तापमान काफी गिर जाता है. ‘चिल्ला-ए-कलां’ 21 दिसंबर से शुरू होकर अगले वर्ष 31 जनवरी को समाप्त हो जाएगा, लेकिन घाटी में शीत लहर जारी रहेगी क्योंकि इसके बाद 20 दिन के ‘चिल्ला-ए-खुर्द’ (छोटी सर्दी) और 10 दिन के ‘चिल्ला-ए-बच्चा’ का दौर आएगा. 

उत्तरकाशी में भारी बर्फबारी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.इन क्षेत्रों में इससे सर्दी और बढ़ सकती है. प्रशासन ने इन क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. यह अलर्ट विशेष रूप से गंगोत्री, यमुनोत्री और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए है, जहां बर्फबारी और बारिश की अधिक संभावना है. उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण तापमान गिर गया है.

उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद रविवार को हल्की धूप निकली, लेकिन अगले कुछ दिनों में फिर से बर्फबारी होने और ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. यह क्षेत्र उच्च पर्वतीय इलाके में स्थित है, जहां मौसम में अचानक परिवर्तन आम बात है. 

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. केदारनाथ धाम में इस समय बर्फबारी के कारण डेढ़ फीट तक बर्फ जम चुकी है. इससे क्षेत्र में ठंड और बढ़ गई है और तापमान माइनस में चला गया है.

प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी है, जिससे निचले क्षेत्रों में भी सुबह और रात के समय ठंड का प्रकोप अत्यधिक बढ़ गया है. बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आ गई है और ठंड का असर अधिक महसूस किया जा रहा है.

न्यूनतम तापमान माइनस में

बारिश और बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ इलाकों में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे गिरने की आशंका है. कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, काजीगुंड, कोनीबल, कुपवाड़ा, कोकेरनाग, हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे तक गिर सकता है.  

 NDTV India – Latest