January 21, 2025
यहां किराए पर मिलती है पत्नी, जानिए किस देश में मिल रही हैं रेंटल वाइफ और कैसे तय होता समय और पैसा

यहां किराए पर मिलती है पत्नी, जानिए किस देश में मिल रही हैं रेंटल वाइफ और कैसे तय होता समय और पैसा​

थाईलैंड दुनिया का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और दुनिया भर के पर्यटक इस देश के खूबसूरत समुद्र तटों को देखने आते हैं. हाल में एक किताब के सामने आने के बाद थाईलैंड में रेंटल वाइफ के चलन को लेकर नई बहस छिड़ गई है.

थाईलैंड दुनिया का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और दुनिया भर के पर्यटक इस देश के खूबसूरत समुद्र तटों को देखने आते हैं. हाल में एक किताब के सामने आने के बाद थाईलैंड में रेंटल वाइफ के चलन को लेकर नई बहस छिड़ गई है.

Rental Wives of Thailand, gives services like wife:एशिया के दक्षिण पूर्व का द्वीप देश थाईलैंड (Thailand ) दुनिया का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और दुनिया भर के पर्यटक इस देश के खूबसूरत समुद्र तटों को देखने आते हैं. समुद्र से घिरा होने के कारण यहां सालों भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. पर्यटन इस देश में आय का प्रमुख जरिया भी है और लोगों की आजीविका भी काफी हद तक इससे जुड़ी हुई है. हालांकि इस देश की चर्चा कुछ और कारणों से भी होती है. हाल में एक किताब के सामने आने के बाद थाईलैंड में रेंटल वाइफ (Rental Wives) के चलन को लेकर नई बहस छिड़ गई है. इस अजीब चलन के रूट्स थाईलैंड के पटाया के परंपराओं में है. यहां लोग किराए पर बीवी ले सकते हैं इसे वाइफ ऑन हायर और ब्लैक पर्ल (black pearl) भी कहा जाता है. यह एक तरह का अस्थाई विवाह होता है, जिसमें किसी युवती को पैसे देकर कुछ समय के लिए पत्नी बनाया जा सकता है. तय समय तक वह युवती वाइफ के सारे फर्ज अदा करती है. हालांकि यह प्रथा अब ळलेकिनअब यह एक व्यवसाय का रूप लेता जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है थाईलैंड में तेजी से फलता फूलता रेंटल वाइफ का चलन, कौन होती है रेंटल वाइफ और कितने समय के लिए बनती हैं ये वाइफ…..

डॉक्टर ने बताया अगर गंजे हैं तो 4 बूंद इस तेल की डालकर कर लें मसाज रोज रात में, 15 दिन में उगने लगेंगे बाल

किताब से हुआ खुलासा

हाल ही में लावर्ट ए इमैनुएल किताब थाई टैबू-द राइज ऑफ वाइफ रेंटल इन मॉडर्न सोसाइटी: एक्सप्लोरिंग लव, कॉमर्स एंड कॉन्ट्रोवर्सी इन थाइलैंड्स वाइफ रेंटल फेनोमेनन है, ने इस चलन के बारे में पूरी दुनिया को बताया. इस किताब में बताया गया है कि थाईलैंड में पत्नी को किराये पर रखने की विवादास्पद प्रथा कैसे तेजी से अब बढ़ रही है और यह आय का एक प्रमुख स्रोत बनती जा रही है.

पर्यटक करते हैं हायर

थाईलैंड में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं. देश में दूर दराज और ग्रामीण इलाकों की लड़कियां पैसों के लिए पर्यटकों की रेंटल वाइफ बनती है. यह ट्रेंड थाईलैंड के पटाया के रेड लाइट इलाके, बार और नाइट क्लबों से अपना व्यवसाय चलाते हैं. थाईलैंड में यह व्यवसाय के रूप में तेजी से फैल रहा है.

तेजी से फलता फूलता बिजनेस

थाईलैंड में रेंटल वाइफ की विवादास्पद प्रथा है. गरीब पृष्ठभूमि की महिलाएं पैसा कमाने के लिए विदेशी पर्यटकों की पत्नी बनकर रहना शुरू कर देती हैं. यह व्यवस्था कोई औपचारिक विवाह नहीं है. एक अस्थाई अनुबंध होता है और कुछ दिनों से लेकर कई महीनों तक के लिए किया जाता है. महिलाएं पैसा कमाने और परिवार का भरण-पोषण करने के लिए इस तरह के काम करती हैं. ये महिलाएं मुख्य रूप से बार या नाइट क्लब में काम करती है और बेहतर गारहक मिलने पा रेंटल वाइफ बन जाती है. किराए की रकम महिला की उम्र, सुंदरता और शिक्षा और समय के अनुसार तय किया जाता है. रकम 1600 डॉलर से 116000 डॉलर तक हो सकती है. इस प्रथा को लेकर थाईलैंड में कोई कानून नहीं है.

जापान और कोरिया से प्रेरित

थाईलैंड में यह प्रथा हाल में तेज से फैलना शुरू हुआ है. हालांकि इस तरह की सेवा जापान और कोरिया में पहले है. थाईलैंड में इसके तेजी से बढ़ने के कई कारण हैं. शहरीकरण और बिजी लाइफ में लोगों का अकेलापन बढ़ रहा है. ऐसे में लोग स्थाई रिश्ते की जगह अस्थाई रिश्ता बनाना पसंद करने लगे हैं. थाईलैंड में रिश्तों, स्वतंत्रता को लेकर लचीले दृष्टिकोण के कारण भी यह प्रथा तेजी से फैल रही है. थाईलैंड की सरकार का भी मानना है कि रेंटल वाइफ की प्रथा देश में मौजूद है और पर्यटकों के कारण यह व्यवसाय का रूप ले चुकी है. सरकार का मानना है कि इस प्रथा को नियंत्रित करने के लिए कानून बनाए जाने की जरूरत है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.