एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में पीएम मोदी ने शिरकत करते हुए कहा कि दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना है. जब दुनिया चिंता में डूबी है तब भारत आशा का संचार कर रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की उपलब्धियों को भी जिक्र किया. साथ ही ये भी बताया कि सरकार कैसे लोगों के जीवन को बेहतर बनाने और देश को आगे ले जाने का काम कर रही है. एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 – द इंडिया सेंचुरी (NDTV World Summit 2024 – The India Century) का आगाज हो गया है. पीएम मोदी ने ‘एनडीटीवी वर्ल्ड’ चैनल को लॉन्च किया. एनडीटीवी का ये चैनल कई देशों में दिखाई देगा.एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में पीएम मोदी ने शिरकत की. पीएम मोदी ने बताया, “भारत में चर्चा हो रही है द इंडियन सेंचुरी, भारत की शताब्दी! भारत उम्मीद की एक किरण बना है, ऐसे समय पर जब दुनिया कई मुद्दों को लेकर चिंतित है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 125 दिन पूरे हुए हैं. पहले 125 दिनों में गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बनाने को मंजूरी दी गई है 125 दिनों में 5 लाख घरों में सोलर पैनल लगाए गए. 125 दोनों में स्टॉक मार्केट में 6% से 7% तक ग्रोथ हुआ है.”पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि देश में 15 नई वंदे भारत चली हैं,8 नए एयरपोर्ट पर काम चल रहा है. युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया है. किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। 70 साल से अधिक बुजुर्गों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज मिल रहा है.एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में पीएम मोदी ने कहा कि 5 लाख घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए गए हैं, मां के नाम अभियान में 90 करोड़ पेड़ लगाए गए हैं.पीएम मोदी ने एनडीटीवी के कार्यक्रम में कहा कि सेंसेक्स और निफ्टी में 6-7 पर्सेंट की ग्रोथ हुई है. फोरेक्स 650 बिलियन डॉलर 700 बिलियन डॉलर के पार पहुंचा है. भारत की उपलब्धियों की लिस्ट लंबी है. यह तो बस 125 दिन हैं.इन 125 दिन में दुनिया भारत में किन विषयों पर चर्चा करने आए हैं. भारत में डिजिटल फ्यूचर पर चर्चा करने के लिए इंटरनेशनल असेंबली हुई. भारत में ग्लोबल फिनटैक फेस्टिवल हुआ.पीएम मोदी ने कहा कि चुनौतियां भारत के सामने भी हैं, लेकिन एक सेंस ऑफ पॉजिटिविटी यहां है, जिसें हम फील कर रहे हैं, आज भारत हर सेक्टर और क्षेत्र में जिस तेजी से काम कर रहा है, वह अभूतपूर्व है. भारत की स्पीड, भारत का स्केल अभूतपूर्व है.पीएम मोदी ने कहा कि हमारे रिश्तों की बुनियाद विश्वसनीयता के आधार पर है. हमारी प्रगति से दुनिया को आनंद आता है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब गुलाम नहीं है, हमें आजाद हुए 75 साल हो गए. अब हम कमर कसकर पूरी तरह से तैयार है. पीएम ने इस मौके पर पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, “पिछले 10 साल में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं. पिछले 10 साल में 16 करोड़ गैस कनेक्शन मिले हैं. इसी अवधि में 350 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, जिसमें 15 से ज्यादा एम्स हैं. पिछले 10 सालों में डेढ़ लाख से ज्यादा स्टार्टअप हुए हैं, जिसमें आठ करोड़ युवाओं ने मुद्रा लोन लेकर पहली बार अपना काम शुरू किया है.”पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया और हमारे पास Artificial Intelligence तो है ही, लेकिन हमारे दूसरी AI भी है यानी Aspirational India. जब Aspirational India और Artificial Intelligence की ताकत मिलती है, तब विकास की गति भी तेज होनी स्वाभाविक है. NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली एनसीआर में AQI में मामुली सुधार, लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक
पैर छूने की आदत की वजह से सेट से निकाला गया था ये एक्टर, बाद में इसी आदत की वजह से…
1 महीने तक रोज घी में भुने मखाने खाने से क्या होगा? जान जाएंगे ये अद्भुत फायदे तो आज से ही करने लगेंगे सेवन