आज यूक्रेन और अमेरिकी अधिकारियों की मुलाकात हुई थी. मुलाक़ात के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया है, जिसमें यूक्रेन की ओर से ये बात कही गई है कि वो इस प्रस्ताव का स्वागत करते हैं और इसमें आगे भी यह कहा गया है कि अगर मीडिएशन के ज़रिए अगर आगे भी युद्ध को रोका जा सकता है तो उसे रोका जाएगा.
यूक्रेन ने अमेरिका द्वारा दिए गए 30 दिन के युद्धविराम के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. इस युद्धविराम समझौते को दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर बाद में आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अमेरिका ने इस युद्धविराम का प्रस्ताव दिया था और अब यूक्रेन इस प्रस्ताव को मानने के लिए तैयार हो गया है.
आज यूक्रेन और अमेरिकी अधिकारियों की मुलाकात हुई थी. मुलाक़ात के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया है, जिसमें यूक्रेन की ओर से ये बात कही गई है कि वो इस प्रस्ताव का स्वागत करते हैं और इसमें आगे भी यह कहा गया है कि अगर मीडिएशन के ज़रिए अगर आगे भी युद्ध को रोका जा सकता है तो उसे रोका जाएगा.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में झड़प हुई थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि यूक्रेन के लिए आगे समस्याएं बढ़ सकती हैं. हालांकि, अब यूक्रेन ने अमेरिका के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को फिलहाल 30 दिन के लिए युद्धविराम के जरिए रोका जा सकता है.
NDTV India – Latest
More Stories
Panchayat Actors Fees: पंचायत वेब सीरीज के कलाकारों के हुए वारे न्यारे, सीजन 3 के लिए एक-एक ने ली इतनी मोटी फीस
पाक हमले में शहीद रामबाबू पंचतत्व में विलीन, पार्थिव शरीर पर सिर रख रोते दिखे परिजन, 5 महीने पहले हुई थी शादी
‘तुर्किये बॉयकॉट’ के बारे में कुछ भी कहने से तुषार कपूर ने किया इनकार, बोले- मुझे इस बारे में…