फिरोजाबाद में बस ड्राइवर को नींद आ गई, जिससे बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई. हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरातफरी मच गई. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद की.
यूपी के फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए हैं. हादसे में बस की सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई. ये बस मथुरा से आ रही थी. फिरोजाबाद में बस ड्राइवर को नींद आ गई, जिससे बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई. इस बस में सवार लोग आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मथुरा से मुंडन संस्कार कर लौट रहे थे. यह घटना थाना नसीरपुर के पास, किलोमीटर संख्या 49 पर हुई, जब चालक को झपकी आने के कारण बस खड़े डंपर से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल.
मुंडन कराने मथुरा गए थे लोग
घायलों को तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. एसपी ग्रामीण और सीओ सिरसागंज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप अपने चार वर्षीय बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने मथुरा गए थे. उनके साथ परिवार और रिश्तेदारों सहित बस में करीब 20 लोग सवार थे. लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ.
कौन-कौन हुआ हताहत
दुर्घटना में संदीप की पत्नी नीतू (42), बेटी लवशिखा (13), और नैतिक (15) पुत्र सज्जन की मौके पर ही मौत हो गई. इलाज के दौरान 2 अन्य लोगों की भी मौत हो गई है. हादसे में घायल लोगों में गीता (42), रितिक (12), कार्तिक (9), प्रांशु (13), संजीवन (43), सुशील कुमार (30), शशि देवी (44), उनकी नातिन चमचम (4), सावित्री देवी (41), उनकी नातिन आरोही (1.5), रिया (16), पूनम (29), फूलमती (40), सारिका (13) और रूबी (29) शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरातफरी मच गई. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद की. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
NDTV India – Latest
More Stories
“तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है” : रूस के साथ संघर्ष के बीच यूक्रेन के पूर्व सैन्य कमांडर
अब जनादेश की बारी… महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी? आज आएंगे नतीजे
स्कूल छात्रों और उद्योगों के बीच “मैच मेकर” बनें : वर्ल्ड बैंक की शिक्षा विशेषज्ञ शबनम सिन्हा