उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा (Women Security) को लेकर राज्य महिला आयोग ने कई प्रस्ताव दिए हैं, जिनमें स्कूल बसों में महिला सुरक्षाकर्मी, महिला जिम और योगा सेंटरों में महिला ट्रेनर होने की बात कही गई है.
देशभर में महिला सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है. आए दिन बहन-बेटियों से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती हैं. हालांकि सरकार इसके लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है इसके बाद भी वह मनचलों से बच नहीं पाती हैं. सार्वजनिक जगहों और पब्लिक डीलिंग वाली जगहों पर महिलाओं से सबसे ज्यादा छेड़छाड़ (Women Security) की घटनाएं सामने आती हैं. कपड़ों का नाप देते समय भी कई बार छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं. अब उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग (UP Women Commission) इसे लेकर सख्त नजर आ रहा है.
नाप लेने के लिए लेडीज टेलर का होना जरूरी
महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ ठोस कदम उठाए जाने का प्रस्ताव राज्य महिला आयोग ने दिया है. उनका कहना है कि बुटीक पर महिलाओं का नाप लेने के लिए लेडीज टेलर होनी चाहिए. इसका मतलब साफ है कि महिलाओं का नाप कोई पुरुष दर्जी नहीं ले. कपड़ों की दुकानों पर महिलाकर्मियों का होना जरूरी है, इसके साथ ही वहां सीसीटीवी भी लगा होना जरूरी है. ये प्रस्ताव महिला आयोग की बैठक में 28 अक्टूबर को दिया गया. इस बात की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी हामिद हुसैन ने दी.
जिम और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर रखें
यूपी राज्य महिला आयोग लखनऊ ने महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए कुछ अहम फैसले लिए हैं. महिला आयोग ने प्रस्ताव दिया है कि राज्य में महिला जिम होना चाहिए और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर होनी चाहिए. ट्रेनर और महिला जिम का वेरिफिकेशन भी होना अनिवार्य है.
स्कूल बसों में हों महिला सुरक्षाकर्मी
आयोग ने ये भी प्रस्ताव दिया है कि सेंटरों में प्रवेश के समय आधार कार्ड या दूसरे पहचान पत्र से वेरिफिकेशन कर उनकी कॉपी सुरक्षित रखी जाए. योगा सेंटरों में डीवीआर समेत सीसीटीवी जरूरी हो. इसके साथ ही स्कूल बसों में महिला सुरक्षाकर्मी होनी चाहिए साथ ही महिला टीचर्स का होना भी जरूरी है.
कपड़ों की दुकान में महिलाकर्मी हो जरूरी
आयोग का प्रस्ताव है कि नाट्य कला केंद्रों में महिला डांस टीचर होनी चाहिए. यहां पर डीवीआर के साथ ही सीसीटीवी होना भी जरूरी है. बुटीकों पर महिलाओं के कपड़ों का नाप लेने के लिए महिला टेलर का होना जरूरी है. उनका कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ये बहुत ही जरूरी है.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम
बता दें कि अक्सर महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहते हैं. जिन जगहों का जिक्र महिला आयोग ने किया है, इन जगहों पर महिलाओं की सुरक्षा बहुत ही जरूरी है. इसीलिए आयोग चाहता है कि इन सभी जगहों पर महिलाओं के साथ महिलाएं ही डील करें तो उनको छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से बचाया जा सकता है.
NDTV India – Latest
More Stories
कुछ ही दिनों में बाल हो जाएंगे घुटनों तक, बस ये लगाना करना होगा शुरू, फिर पाइए काले, लंबे और घने हेयर
AAP पंजाब को मिला नया अध्यक्ष, भगवंत मान ने इस हिंदू चेहरे पर लगाया दांव
इन 5 समस्याओं को छूमंतर कर देगी सर्दियों में आने वाली ये सब्जी, जानें कैसे करें डाइट में शामिल