यूरिक एसिड की समस्या हो तो उसे दूर करने के लिए अदरक बहुत फायदेमंद माना गया है. इसे डाइट में सही तरीके से शामिल करके कई तरह के लाभ मिल सकते हैं. इस लेख में जानें अदरक का सेवन कैसे इस बीमारी में लाभ पहुंचता है और इसका सेवन कैसे करना चाहिए.
Ginger in high uric acid: शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाए तो कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इसकी वजह से जोड़ों में क्रिस्टल बनते हैं, जिससे जोड़ों में सूजन, अकड़न की समस्या हो सकती है. यूरिक एसिड की वजह से जोड़ों में ऐंठन की समस्या भी हो सकती है. यूरिक एसिड को समय पर कंट्रोल न किया जाए तो ये परेशानी का सबब बन सकता है. इसे कंट्रोल करने में दवाओं के अलावा सही खानपान भी बहुत जरूरी है. जानकार कहते हैं कि यूरिक एसिड में अदरक का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. जानें अदरक के फायदों के बारे में और इसका सेवन किस तरह से किया जाए कि बीमारी में लाभ पहुंचे.
यूरिक एसिड क्यों बढ़ता है?
यूरिक एसिड एक केमिकल कंपाउंड होता है. यह कंपाउंड, प्यूरीन से भरपूर भोजन खाने से शरीर में बनता है. यह पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकलता जाता है. लेकिन यह ज्यादा बनने लगे और किडनी से फिल्टर होकर बाहर ना निकलने पाए तो शरीर में इसका स्तर बढ़ जाता है. इसे ही हाई यूरिक एसिड कहते हैं. इसके कारण जोड़ों में बेतहाशा दर्द, हार्ट डिजीज, किडनी स्टोन, हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
Also Read:Diet in Loose Motions: दस्त या डायरिया में क्या खाएं और क्या नहीं, दस्त रोकने के लिए क्या करें
यूरिक एसिड में अदरक के फायदे | Home Remedies – Lower Uric Acid Levels
अदरक का सेवन बहुत फायदेमंद माना गया है. आयुर्वेद में भी इसके फायदों के बारे में बताया गया है. अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो हर तरह की सूजन को कम करने में मददगार माने गए हैं. अदरक में जिंजरोल होता है, जो यूरिक एसिड से होने वाली सूजन को कम करता है. सूजन कम होने से दर्द से भी राहत मिलती है.
अदरक का सेवन कैसे करें :दो कप पानी को उबालें. पानी में अदरक को कूटकर डाल दें. पानी उबल जाए तो गैस बंद कर दें. चाय को छान लें. इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर पिएं. दिन में दो बार सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा अदरक की चाय का सेवन कर सकते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
लेना है Juicer और Mixer Grinder? Flipkart पर 70% से ज्यादा मिल रहा है डिस्काउंट, तुरंत कर दें ऑर्डर
दांतों का पीलापन हटाने के लिए कमाल हैं ये 4 घरेलू नुस्खे, क्या 10 दिन में चमक सकते हैं आपके दांत?
अब दुबई में होगा कार्तिक आर्यन का आशियाना, प्रॉपर्टी कंपनी के बने ब्रांड एम्बेसडर