Chutney For Uric Acid: यूरिक एसिड के बढ़ने पर शरीर में जोड़ों में दर्द होने लगता है. इसे कंट्रोल करने के लिए कुछ हरों पत्तों की चटनी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.
Chutney For Uric Acid: यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक अपशिष्ट पदार्थ है जो यूरिन के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है. आज के समय में इसकी समस्या लोगों में काफी ज्यादा देखने को मिलती है. इसकी वजह शरीर का अपशिष्ट पदार्थों का ना निकल पाना, खराब लाइफस्टाइल और खानपान भी है. यूरिक एसिड हमारे शरीर में एक वेस्ट पदार्थ है जो तब बनता है जब शरीर फूड और ड्रिंक में मौजूद प्यूरीन नामक रसायनों को तोड़ता है. यूरिन के जरिए जब ये शरीर से बाहर नहीं निकल पाता है और शरीर में जमा होने लगता है तो इसके बढ़ने की वजह से जोड़ों में दर्द होने लगता है. इस समस्या के निदान के लिए आप घरेलू नुस्खों की मदद भी ले सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी हरी पत्तियों के बारे में बताएंगे जिनसे बनी चटनी का सेवन यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है.
बता दें कि कई ऐसे हरे पत्ते हैं जों एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं. ये शरीर से टॉक्सिन्स को निकालने में मदद भी करता है. आइए जानते हैं उन पत्तियों के बारे में जिनसे बनी चटनी का नियमित सेवन यूरिक एसिड के लेवल को कम करने में मदद कर सकता है.
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में फायदेमंद ये चटनी- ( Chutney For Control Uric Acid)
धनिया
धनिया के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी पाया जाता है जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.
पुदीना
पुदीने में भी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुए पाए जाते हैं जो जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है.
तुलसी
तुलसी के पत्ते भी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. इनका सेवन भी यूरिक एसिज के लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.
नीम
नीम के पत्ते एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. ये यूरिक एसिड के क्रिस्टल को तोड़ने में मदद करते हैं.
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए कैसे बनाएं चटनी- (How To Make Chutney For Control Uric Acid)
इस चटनी को बनाने के लिए सभी पत्तों को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें और फिर इसमें हरी मिर्च, अदरक और लहसुन को बारीक काट लें. अब इन सभी चीजों को मिक्सर में डालकर पीस लें. इसके बाद इसे बाउल में निकालें और इसमें नमक और नींबू को मिलाएं. आपकी चटनी बनकर तैयार है.
NDTV India – Latest
More Stories
UP Board 10th Topper List: यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: UPMSP यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक जायसवाल ने किया टॉप, पास पर्सेंटेज और टॉपर के साथ लेटेस्ट अपडेट्स
AC जैसी कूलिंग करते हैं Flipkart के ये air coolers, कीमत और परफॉर्मेंस में हैं जबरदस्त, आज ही करें ऑर्डर