ट्रंप ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे. और हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ़ लगाने वाले देशों में से एक है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाए जाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ये (टैरिफ बढ़ाकर लगाना) ज्यादा सख्त फैसला है लेकिन मुझे भरोसा है कि इसके परिणाम काफी बेहतर निकलेंगे. उन्होंने पीएम मोदी की भी तारीफ की है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी काफी स्मार्ट इंसान है. व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि मुझे भरोसा है कि दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ताएं सकारात्मक परिणाम लेकर आएंगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक महान प्रधानमंत्री हैं.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे. और हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ़ लगाने वाले देशों में से एक है. वह (मोदी) बहुत होशियार आदमी हैं और वास्तव में मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही. मुझे लगता है कि भारत और हमारे बीच बहुत अच्छी बातचीत होगी.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप का यह बयान अमेरिका में प्रवेश करने वाले सभी आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के एक दिन बाद आया है. 2 अप्रैल से लागू होने वाले टैरिफ का असर अमेरिका में बिकने वाले लगभग आधे वाहनों पर पड़ेगा, जिसमें विदेशों में असेंबल किए गए अमेरिकी ब्रांड भी शामिल हैं.

ट्रंप ने भारत के उच्च टैरिफ की बात करते फरवरी में कहा था कि वह भारत पर भी पारस्परिक टैरिफ लगाएंगे. उन्होंने कहा था कि हम जल्द ही पारस्परिक टैरिफ लगाएंगे. भारत हमसे शुल्क लेते हैं, हम उनसे शुल्क लेते हैं. कोई भी कंपनी या देश, जैसे कि भारत या चीन, जो भी शुल्क लेता है, हम निष्पक्ष होना चाहते हैं, इसलिए पारस्परिक शुल्क लगाना चाहते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी में वाशिंगटन डीसी का दौरा किया था और ट्रंप के साथ द्विपक्षीय चर्चा की थी. यह यात्रा ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद उनकी पहली यात्रा थी.
NDTV India – Latest
More Stories
चिराग पासवान की ‘मां’ और चाचा पारस की पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, घर से निकाला, कमरों में लगाया ताला
Explainer: मोदी फिर न आएं, आखिर ऐसा क्यों चाहता है विपक्ष
कौन हैं निधि तिवारी जो बनीं हैं PM मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी, जानिए