April 3, 2025
ये हिन्दुस्तान है, पाकिस्तान या तालिबान नहीं... वक्फ पर चर्चा के दौरान क्यों भड़क गए अनुराग ठाकुर

ये हिन्दुस्तान है, पाकिस्तान या तालिबान नहीं… वक्फ पर चर्चा के दौरान क्यों भड़क गए अनुराग ठाकुर​

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वक्फ के नाम पर कई लोगों की जमीन छीनी गई है. लालू यादव ने भी आरोप लगाया था कि पटना के डाकबंगले की जमीन वक्फ बोर्ड ने हड़प ली थी.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वक्फ के नाम पर कई लोगों की जमीन छीनी गई है. लालू यादव ने भी आरोप लगाया था कि पटना के डाकबंगले की जमीन वक्फ बोर्ड ने हड़प ली थी.

वक्फ बिल को लेकर संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिल रही है. जहां सत्तापक्ष इसे गरीबों और मुस्लिम समुदाय के हित में बता रहा है, वहीं विपक्ष ने इसे जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने और सत्ताधारी दल के फायदे का हथियार करार दिया है. चर्चा में शामिल होते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि वक्फ को बदलने का वक्त आ गया है. क्योंकि ये अत्याचार और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. भारत को वक्फ के खौफ से आजादी चाहिए.

उन्होंने कहा कि जहां कह दिया जाता था कि यह वक्फ की जमीन है, वह जमीन वक्फ की हो जाती थी. लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया जाता था. इसका मतलब ये होता था कि खाता न बही, जो वक्फ बोर्ड कहे वही सही. ये विधेयक नहीं एक उम्मीद है.

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक बार फिर से भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. यह साफ संदेश है कि नरेंद्र मोदी के राज में देश का कानून ही चलेगा. यह हिन्दुस्तान है, पाकिस्तान या तालिबान नहीं… यहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का ही संविधान चलेगा.

बीजेपी सांसद ने कहा कि हम इस विधेयक के जरिए एक सामानांतर सत्ता को चुनौती दे रहे हैं, जो दशकों से अनियंत्रित रूप से अस्तित्व में है. ये सिर्फ कानून में बदलाव नहीं, बल्कि एक संदेश है कि देश में सिर्फ एक ही कानून चलेगा. भारत के संविधान के ऊपर कुछ नहीं है.

उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड का मकसद मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए संपदा का प्रबंधन करना था, लेकिन कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों ने अपारदर्शी और गैरजिम्मेदाराना तरीके से राजनीतिक संरक्षण देते हुए एक ऐसा सम्राज्य बनाया, जहां पर इसको अपने वोट बैंक का एटीएम बना दिया. देश ने 1947 में एक विभाजन देखा है, आज फिर से हम जमीन जेहाद के नाम पर विभाजन नहीं होने देंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस कानून को ऐसा बना दिया गया था, जिसमें कहीं भी चुनौती देने का हक भी नजर नहीं आ रहा था. न कोई ऑडिट, न कोई निरीक्षण, बस शहर-दर-शहर, गली-दर-गली एक के बाद एक जमीन पर कब्जा करने का काम किया गया. ये धर्म निरपेक्षता नहीं थी, ये एक नरम विभाजन की ओर ले जाने का काम था.

बीजेपी सांसद ने कहा है कि उनकी सरकार ने एक महत्वपूर्ण कानून में बदलाव किया है, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों की भलाई हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि यह विधेयक कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का अंत करेगा. उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर भी बात की, जिसमें मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाया गया है. इसके अलावा, मोदी सरकार में सीएए कानून बनाया गया है, जो कि एक महत्वपूर्ण कदम है.

उन्होंने वक्फ की जमीन में घोटाले का आरोप लगाया है, जिसमें कर्नाटक में कांग्रेस के कई नेताओं का नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जमीन थी, वे अब धक्के खा रहे हैं और वक्फ के नाम पर कई लोगों की जमीन छीनी गई है. लालू यादव ने भी आरोप लगाया था कि पटना के डाकबंगले की जमीन वक्फ बोर्ड ने हड़प ली थी.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर किसी को न्याय मिल रहा है तो इसका विरोध करने का कोई कारण नहीं है. यह बिल किसी धर्म के खिलाफ नहीं है.

ये भी पढ़ें:मुस्कुरा गईं डिंपल, अखिलेश ने शाह को जोड़े हाथ… वक्फ की तीखी बहस में आखिर ऐसा क्या हुआ

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.