January 23, 2025
 ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगे बजट की फिल्में, आखिरी वाली ने 379 मिलियन डॉलर में 1 बिलियन की वसूली है कमाई

ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगे बजट की फिल्में, आखिरी वाली ने 379 मिलियन डॉलर में 1 बिलियन की वसूली है कमाई​

सिनेमा की दुनिया में शुरू से ही बड़े बजट की फिल्में बनती आ रही हैं. अब बड़े बजट की फिल्मों में और भी ज्यादा इजाफा हो गया है. अब तो हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में भी बड़े बजट की फिल्में बन रही हैं

सिनेमा की दुनिया में शुरू से ही बड़े बजट की फिल्में बनती आ रही हैं. अब बड़े बजट की फिल्मों में और भी ज्यादा इजाफा हो गया है. अब तो हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में भी बड़े बजट की फिल्में बन रही हैं

World Big Budget 5 Movies: सिनेमा की दुनिया में शुरू से ही बड़े बजट की फिल्में बनती आ रही हैं. अब बड़े बजट की फिल्मों में और भी ज्यादा इजाफा हो गया है. अब तो हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में भी बड़े बजट की फिल्में बन रही हैं और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमा रही हैं. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, दुनिया की उन 5 फिल्मों के बारे में जो अब तक के सबसे बड़े बजट में तैयार हुई है.

स्टार वॉर्स : द फोर्स अवेकन्स

रिपोर्ट्स की मानें तो, स्टार वॉर्स फ्रेंचाइजी की फिल्म दुनिया की सबसे महंगी फिल्म में से एक है. दुनिया की सबसे महंगी और बड़े बजट की फिल्म स्टार वॉर्स : द फोर्स अवेकेंस है, जिस पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया था. 2015 में रिलीज हुई फिल्म स्टार वॉर्स 447 मिलियन डॉलर्स यानि 37.71 अरब रुपये में तैयार हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2.07 बिलियन डॉलर की कमाई की थी.

जुरासिक वर्ल्ड: फॉलेन किंगडम

स्टार वार्स के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़े बजट की फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड: फॉलेन किंगडम’ है. यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जो 2018 में रिलीज हुई थी. क्रिस प्रैट, ब्राइस डलास, राफे स्पाल, टोनी जोन्स स्टारर फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड: फॉलेन किंगडम’ को बनाने में मेकर्स ने 432 मिलियन डॉलर (36.44 अरब रु) खर्च किए थे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी.

‘स्टार वॉर्स: द राइज ऑफ स्काईवॉकर’

दुनिया की पहली और तीसरी सबसे बड़े बजट की फिल्म स्टार वार्स वालों की है. तीसरी महंगी फिल्म स्टार वॉर्स- द राइज ऑफ स्काईवॉकर है. इसे बनाने के लिए मेकर्स ने 416 मिलियन डॉलर (35.09 अरब रु) लुटाए थे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1.07 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था.

फास्ट एक्स

वहीं, चौथी सबसे बड़े बजट की फिल्म फास्ट एक्स है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म में वीन डिजल समेत कई स्टार्स को एक्शन करते देखा गया है. फास्ट एक्स फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस का 10वां पार्ट है. फास्ट का बजट 379 मिलियन डॉलर (31.97 अरब रु) है. फास्ट एक्स ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर 3 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

‘पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन: ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स’

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की एक फिल्म भी दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल है. जॉनी डेप की साल 2011 में आई फिल्म पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन- ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स की सफलता का शोर तो पूरी दुनिया में हुआ था. इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स 379 मिलियन डॉलर का खर्च किया था. जॉनी डेप की इस फिल्म ने साल 2011 में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.