इन दिनों ओटीटी का क्रेज काफी बढ़ता हुआ दिख रहा है. जहां डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्में और वेब सीरीज हर हफ्ते रिलीज हो जाती है.
इन दिनों ओटीटी का क्रेज काफी बढ़ता हुआ दिख रहा है. जहां डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्में और वेब सीरीज हर हफ्ते रिलीज हो जाती है. जबकि सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म चार हफ्तों बाद ओटीटी पर देखने को मिल जाती हैं. लेकिन एक ऐसी फिल्म है, जिसे रिलीज हुए सात महीने बीत चुके हैं. पर अभी तक ओटीटी पर यह मूवी रिलीज नहीं हुई है. जबकि हैरान इस बात की है कि यह सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म है. हालांकि अब रिलीज का बड़ा अपडेट सामने आया है.
यह फिल्म है लाल सलाम, जो फरवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन अब तक रिलीज नहीं हुई थी. अब अपडेट सामने आया है कि नेटफ्लिक्स को रजनीकांत की इस फिल्म के ओटीटी राइट्स मिल गए हैं. हालांकि रिलीज डेट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, जिसके कारण फैंस निराश है.
लाल सलाम एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें रजनीकांत का स्पेशल कैमियो है. जबकि उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने इसे डायरेक्ट किया है. इसी पर ऐश्वर्या ने एक खुलासा करते हुए कहा, “फिल्म का एक्टेंडेट डायरेक्ट कट जल्द ही ओटीटी पर उपलब्ध होगा. यह थियेटर रिलीज से बिल्कुल अलग होगा. हमने फिल्म के कुछ खोए हुए फुटेज दोबारा मिल गए हैं, जिसे इस कट में जोड़ा जाएगा.”
आगे उन्होंने कहा, “मैं इस बात पर विशेष रूप से ध्यान दे रही थी कि एक्सटेंडेड कट उसी तरह होना चाहिए जिस तरह से फिल्म लिखी गई थी. एआर रहमान एक्सटेंडेड कट को फिर से बनाना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए कोई फीस नहीं ली. “
बता दें, कि 9 फरवरी 2024 में रिलीज हुई लाल सलाम में रजनीकांत के अलावा विष्णु विशाल, अननतिका सनिलकुमार, धन्य बालाकृष्णा, विक्रांत नजर आए थे. इसका बजट 80 से 90 करोड़ का है. जबकि 46 करोड़ का फिल्म ने कलेक्शन किया था. इसके चलते यह फ्लॉप साबित हो चुकी है.
NDTV India – Latest
More Stories
Maharashtra Board Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, स्टूडेंट्स हो जाए तैयार
Waves Summit 2025: स्टेलनी टोंग ने एनडीटीवी से कहा, भारत और चीन मिलकर बना सकते हैं ढेर सारी फिल्में….
Nainital Rape Case: बच्ची से रेप के बाद नैनीताल में उबाल, सूने होटल, खाली माल रोड, जानें क्या है हाल