Ranbir Kapoor Baraat Video: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इंटिमेट वेडिंग थी, जो कि उनके घर में हुई थी. इसके चलते फैंस को ना उनकी बारात से लेकर ब्राइडल एंट्री को काफी मिस किया.
Ranbir Kapoor Baraat Video: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इंटिमेट वेडिंग थी, जो कि उनके घर में हुई थी. इसके चलते फैंस को ना उनकी बारात से लेकर ब्राइडल एंट्री को काफी मिस किया. लेकिन हाल ही में एक फैशन शो में रणबीर कपूर का सपना पूरा कर दिया क्योंकि वह दूल्हे राजा के अवतार में एक फैशन शो में नजर आए. इतना ही नहीं उनकी एंट्री बारात स्टाइल में हुई, जिसे देखकर फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, दिल्ली में आयोजित तस्वा शो में फैशन डिजाइनर तरुण तहलानी बारात के लिए रणबीर कपूर शोज टॉपर बने, जिसके चलते वह दूल्हे राजा के लुक में नजर आए.
भारतीय दूल्हे की तरह सामने आए वीडियो में रणबीर कपूर की कार और ढोल नगाड़ों के साथ एंट्री होती दिख रही है. वहीं जब वह स्टेज पर अन्य मॉडल्स के साथ जाते हैं तो डांस करते हुए दिखते हैं. वह स्माइल करते हुए भी नजर आते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
हूती हमले के जवाब में इजरायल का पलटवार, यमन के हुदैदाह पर एयरस्ट्राइक
डॉक्टर ने बताया कभी नहीं बढ़ेगा Uric Acid, बस रोज 1 गिलास पी लें ये खास ड्रिंक, बॉडी से बाहर निकल जाएंगे सारे टॉक्सिन
Met Gala 2025: कियारा आवडवाणी ने रेड कार्पेट पर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैन्स बोले बेबी मल्होत्रा का भी हो गया डेब्यू