मुकेश खन्ना अपनी फिल्म शक्तिमान को लेकर छाए हुए हैं. वो अक्सर फिल्म को लेकर कई बयान दे रहे हैं. साथ ही कई बार रणवीर सिंह को शक्तिमान के किरदार के लिए रिजेक्ट करने को लेकर भी बात कर चुके हैं.
मुकेश खन्ना अपनी फिल्म शक्तिमान को लेकर छाए हुए हैं. वो अक्सर फिल्म को लेकर कई बयान दे रहे हैं. साथ ही कई बार रणवीर सिंह को शक्तिमान के किरदार के लिए रिजेक्ट करने को लेकर भी बात कर चुके हैं. एक बार फिर मुकेश खन्ना ने शक्तिमान को लेकर बात की है. साथ ही बताया है कि आदित्य चोपड़ा की टीम ने उन्हें शक्तिमान के राइट्स के लिए अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने इसके लिए साफ मना कर दिया था.
तीन घंटे रणवीर सिंह को करवाया इंतजार
मुकेश खन्ना ने साफ किया कि उनके रणवीर सिंह को तीन घंटे इंतजार करने वाले स्टेटमेंट को गलत तरीके से लिया गया है. उन्होंने कहा- ये कहना गलत होगा कि मैंने उन्हें इंतजार करवाया. वो प्यार के साथ मुझसे मिलने आए थे. ये सोनी ने एक मीटिंग ऑर्गनाइज करवाई थी. जहां पर रणवीर मुझे कंवेंस करने आए थे कि वो शक्तिमान का रोल निभा सकते हैं. ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस रोल को करने का इंटरेस्ट दिखाया है.
इस रोल के लिए फिट हैं रणवीर
मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि शक्तिमान यूनिवर्स में रणवीर किसी और किरदार के लिए सूट बैठते हैं. उन्होंने कहा- रणवीर एनर्जी से भरे हुए हैं और उन्होंने मुझसे 3 घंटे तक बात की. उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें पहली फिल्म कैसे मिली थी. मैं वास्तव में उनसे कहना चाहता था कि तमराज किलविश का किरदार निभाओ. वो मुझे विश्वास दिलाना चाहते थे कि वह शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं. वह मीटिंग बिना किसी नतीजे के खत्म हुई.
आदित्य चोपड़ा ने किया था अप्रोच
मुकेश खन्ना ने कहा- 10 साल पहले आदित्य चोपड़ा की टीम ने मुझे अप्रोच किया था कि क्या मैं उन्हें शक्तिमान के राइट्स दे सकता हूं. उसी समय संयोग से रणवीर सिंह की शक्तिमान की ड्रेस पहने हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई. मैंने उन्हें राइट्स देने से मना कर दिया, लेकिन प्रस्ताव दिया कि वे मेरे साथ मिलकर काम करें. मैं नहीं चाहता था कि वे इसे डिस्को ड्रामा में बदल दें.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
पंकज त्रिपाठी की शादी को हुए 21 साल पूरे, सालगिरह पर झुकाया पत्नी मृदुला के सामने सिर, वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन
मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी