January 4, 2025
रनवे से फिसला, एयरपोर्ट की दीवार से टकराया... साउथ कोरिया में प्‍लेन क्रैश में 29 लोगों की मौत

रनवे से फिसला, एयरपोर्ट की दीवार से टकराया… साउथ कोरिया में प्‍लेन क्रैश में 29 लोगों की मौत​

ये दुर्घटना दक्षिण जिओला प्रांत में उस समय हुई जब जेजू एयर (Jeju Air) की उड़ान संख्या 2216 थाईलैंड से लौट रही थी. विमान में सवार 181 लोगों में से 175 यात्री और छह विमान चालक दल के सदस्य थे.

ये दुर्घटना दक्षिण जिओला प्रांत में उस समय हुई जब जेजू एयर (Jeju Air) की उड़ान संख्या 2216 थाईलैंड से लौट रही थी. विमान में सवार 181 लोगों में से 175 यात्री और छह विमान चालक दल के सदस्य थे.

दक्षिण कोरिया में आज एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. एक यात्री विमान एयरपोर्ट पर रनवे से फिसलकर दीवार से टकरा गया. इस हादसे में 29 लोगों की मौत की पुष्टि अभी हुई है. विमान में क्रू मेंबर समेत 181 लोग सवार थे. ये हादसा मुआन एयरपोर्ट पर हुआ है. बचाव-राहत कार्य जारी है और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. योनहाप (Yonhap) समाचार एजेंसी के अनुसार, दुर्घटना दक्षिण जिओला प्रांत में उस समय हुई जब जेजू एयर (Jeju Air) की उड़ान संख्या 2216 थाईलैंड से लौट रही थी. विमान में सवार 181 लोगों में से 175 यात्री और छह विमान चालक दल के सदस्य थे. स्थानीय अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “हमने अब तक दुर्घटना में 29 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है… लेकिन गंभीर रूप से घायल लोगों के कारण यह संख्या बढ़ सकती है.”

रनवे से फिसला, दीवार से टकराया… साउथ कोरिया में विमान हादसे में 28 लोगों की मौत#SouthKorea | #planecrash pic.twitter.com/lJdQu0vkGA

— NDTV India (@ndtvindia) December 29, 2024

दो लोगों को बचाया गया

दक्षिण कोरिया की अग्निशमन एजेंसी ने रविवार को बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब तक एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक यात्री को बचा लिया गया है. विमान में 181 लोग सवार थे. राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने एक बयान में कहा, “फिलहाल दो लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें एक यात्री और एक फ्लाइट अटेंडेंट शामिल हैं.” साथ ही, एजेंसी ने यह भी कहा कि मुआन हवाई अड्डे पर दुर्घटना स्थल पर 32 दमकल गाड़ियां और दर्जनों अग्निशमन कर्मी तैनात किए गए हैं.

इस वजह से हुआ हादसा

आपातकालीन कार्यालय ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण दुर्घटना हुई. माना जा रहा है कि दुर्घटना ‘पक्षियों के संपर्क में आने के कारण हुई, जिसके परिणामस्वरूप लैंडिंग गियर में खराबी आ गई.’ कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने यात्रियों को बचाने के लिए सभी संसाधनों को जुटाने का आह्वान किया है. उन्होंने एक बयान में अधिकारियों को निर्देश दिया, “सभी संबंधित एजेंसियों को कर्मियों को बचाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाना चाहिए.”

एक हफ्ते में दूसरा बड़ा विमान हादसा

इस हफ्ते ही बुधवार को कजाकिस्तान से 110 यात्रियों के साथ रूस जा रहा एक यात्री विमान अक्ताऊ शहर में हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना की वजह से विमान में आग लग गई. इस हादसे में 38 लोगों की जान चली गई थी. विमान, अजरबैजान एयरलाइंस एम्ब्रेयर ईआरजे-190, बाकू, अजरबैजान से रूस के चेचन्या में ग्रोजनी के लिए उड़ान भर रहा था. घने कोहरे के कारण इसे अक्ताऊ की ओर मोड़ दिया गया था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.