रविंदर रैना को अध्यक्ष पद से हटाने के बाद उन्हें बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. बता दें जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में रैना नौशेरा सीट से हार गए थे.
रविंदर रैना को जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह अब सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर का नया बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. रैना को अध्यक्ष पद से हटाने के बाद उन्हें बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह घोषणा की गई. जम्मू-कश्मीर में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने सत शर्मा को टिकट नहीं दिया था.
इसके बाद उन्हें प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. रैना को इस बार विधानसभा चुनाव में नौशेरा से हार का सामना करना पड़ा था।. लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष रहे रैना को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है.
हालांकि, यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अब तक अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या इजरायल ने ट्रंप की वजह से स्वीकारी गाजा सीजफायर डील, इजरायली विदेश मंत्री ने बताया ‘सच’
जल्दी करें, भारी छूट पर खरीद लें ये ब्रांडेड इयरफोन्स, ऑफर्स ऐसे नहीं हटा पाएंगे नज़रें
Rajat Dalal Evicted: बिग बॉस 18 से खत्म हुआ रजत दलाल का गेम, विनर की रेस से हुए बाहर