कोरलजिका ग्रडक एक क्रोएशियाई मॉडल है. पुरु और उनकी लवस्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नही है. वे दोनों एक ही दोस्त के ज़रिए मिले थे, जब कोरलजिका मॉडलिंग के किसी काम से मुंबई आई थीं.
राज कुमार अपने समय के सुपरस्टार थे. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. पिता के राह पर चलते हुए उनके बेटे पुरु राज कुमार ने भी एक्टिंग में करियर बनाना चाह. हालांकि वह अपने पिता की तरह नाम कमाने में सफल नहीं हुए. उन्होंने कुछ फिल्मों के बाद जल्द ही सिनेमा को अलविदा कह दिया. आज हम बात करेंगे पुरु के पर्सनल लाइफ के बारे में. उन्होंने क्रोएशिया एक मॉडल से शादी की है. दोनों लंबे समय से लिव-इन में थे, इसके बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड कोरलजिका ग्रडक से शादी कर ली.
कोरलजिका ग्रडक एक क्रोएशियाई मॉडल है. पुरु और उनकी लवस्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नही है. वे दोनों एक ही दोस्त के ज़रिए मिले थे, जब कोरलजिका मॉडलिंग के किसी काम से मुंबई आई थीं. उसके बाद वे एक-दूसरे मिलते रहे. फिर उन्होंने 14 अक्टूबर 2011 को शादी करने का फैसला लिया. दोनों ने ज़ाग्रेब में भव्य तरीके से शादी की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरा शुरू में भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का पता लगाने के लिए भारत आई थी. खूबसूरत और नीली आंखों वाली कोरा को जल्द ही मुंबई में एक के बाद एक मॉडलिंग असाइनमेंट मिलने लगा. तभी वह पुरु से मिली. 7 साल के डेटिंग के बाद दोनों ने परिवार की मर्जी से शादी की. 13वीं शताब्दी के सेंट मार्क चर्च में पुरु और कोरा ने अपनी शादी की शपथ ली, उस चर्च में जहां कोरा के परिवार की पांच पीढ़ियों ने शादी की है. कोरा ने क्रोएशिया के सबसे प्रसिद्ध डिजाइनरों एन्वी रूम द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किया गया गाउन पहना था.
वहीं पुरु ने एक कस्टम-निर्मित टक्सीडो पहना था. शादी की शपथ क्रोएशियाई भाषा में ली गई थी, जिसकी मूल बातें पुरु ने कोरलजिका से जानी. बाद में हिंदू तरीके से शादी हुई. जहां महल के लॉन या छत पर ‘मंडप’ बनाया गया था और राज कुमार के पारिवारिक पुजारी अंशुमान द्विवेदी ने वैदिक विधि विधान से शादी कराई. कोरलजीका ने हिंदू समारोह के लिए लहंगा चोली पहना था, जिसे मुंबई के कारीगरों ने हाथ से बनाया था.वहीं पुरु ने शेरवानी पहनी थी.
NDTV India – Latest
More Stories
धर्मेंद्र के रिजेक्शन से चमक गई अमिताभ की किस्मत, एक कसम की वजह से हीमैन ने छोड़ दी ब्लॉकबस्टर फिल्म जंजीर
गर्मियों में शरीर में नहीं होने दें पानी की कमी, हाइड्रेट रखने के लिए करें इन फलों सेवन
अच्छे ब्राह्मण परिवार से आने वाले कमल हासन ने दो शादियां करने पर दिया रिएक्शन, बोले- मैं भगवान राम के पिता…