Makhana Ke Fayde: अगर आपको भी हैं सेहत से जुड़ी ये समस्याएं तो दूध में भिगोकर करें मखाने का सेवन, झट से मिलेगा आराम.
Soaked Makhana Benefits in Hindi: ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है और मखाने उन्हें में से एक है. मखाना, जिन्हें फॉक्स नट्स या लोटस सीड्स के नाम से भी जाना जाता है. मखाने को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. सबसे अच्छी बात ये कि इसे कई तरह से डाइट में शामिल किया जा सकता है. मखाने में सोडियम, पोटैशियम, फाइबर, कैल्शियम, आयरन और विटामिन सी जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं मखाने को दूध में भिगोकर खाने से क्या होता है. तो चलिए जानते हैं दूध में भीगे मखाने खाने के फायदे.
दूध में भीगे मखाने खाने के फायेद- (Benefits Of Soaked Makhana With Milk)
1. दिल के लिए-
मखाना में पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है और सोडियम की मात्रा कम होती है, जिससे यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक हो सकता है. मखाने वाले दूध का सेवन करने दिल को दुरुस्त रखने में मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-कुछ ही दिनों में बाल हो जाएंगे कमर के नीचे, बस इन 4 तरीकों से करें आंवले का सेवन
2. वजन घटाने के लिए-
अगर आप डाइट पर हैं और वजन को कम करना चाहते हैं, तो आप मखाने को डाइट में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि मखाने में कैलोरी की मात्रा काफी कम पाई जाती है.
3. हड्डियों के लिए-
मखाने और दूध में कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने और ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे से बचाने में मददगार है. अगर आप कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान हैं तो मखाने वाले दूध का सेवन कर सकते हैं.
4. कब्ज के लिए-
जिन लोगों को पेट संबंधी समस्या है, उनके लिए मखाने वाले दूध का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि मखाने में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन तंत्र को हेल्दी रख कब्ज समस्या से बचाने में मददगार है.
स्पर्मीसाइडल जेली क्या है और कैसे काम करती है? डॉक्टर से जानिए
NDTV India – Latest
More Stories
LG के Home Appliances पर शानदार सेल! Washing Machine, Microwave Oven से लेकर Fridge पर भारी छूट
Meghalaya Board Result 2025: मेघालय बोर्ड SSLC का रिजल्ट डेट घोषित, सेव कर लें ये लिंक
VIDEO: चंदौली में ट्रेन से गिरी महिला को यमराज से छुड़ा लाया RPF का जवान शिव!