वायरल हो रहे इस वीडियो में इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का गाते नजर आ रहे हैं. उनके इस खास अंदाज ने भारतीयों के दिलों को छू लिया.
भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो को आमंत्रित किया गया. इस दौरान बीती शनिवार रात राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज में इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का गाना गाकर सबका दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए जी भर कर अपना प्यार लुटा रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. बता दें कि, उदित नारायण और अलका याग्निक द्वारा गाये गए इस गाने को काजोल, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान पर फिल्माया गया था.
यहां देखें वीडियो
#WATCH | Delhi: A delegation from Indonesia sang Bollywood song ‘Kuch Kuch Hota Hai’ at the banquet hosted by President Droupadi Murmu in honour of Prabowo Subianto, President of Indonesia at Rashtrapati Bhavan. The delegation included senior Indonesian ministers.
The… pic.twitter.com/CNttOIlSze
— ANI (@ANI) January 26, 2025
वीडियो ने जीता दिल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो ANI द्वारा शेयर किया गया है. 1 मिनट 16 सेकंड के इस वीडियो को अब तक खूब देखा और शेयर किया जा चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, इंडोनेशियाई मंत्री पारंपरिक ‘सोंगकोक’ टोपी और सूट पहनकर इस गाने को गाते नजर आ रहे हैं. उनके इस खास अंदाज ने भारतीयों के दिलों को छू लिया. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस खास पल के वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इसे भारतीय संस्कृति और इंडोनेशियाई संबंधों का खूबसूरत संगम बता रहे हैं.
Bollywood’s power to unite shines again! The Indonesian delegation singing Kuch Kuch Hota Hai is such a heartwarming tribute. Truly honored! ❤️? #KuchKuchHotaHai #IndiaIndonesia https://t.co/Bg0WfProvn
— Kajol (@itsKajolD) January 26, 2025
काजोल ने दी प्रतिक्रिया
जैसा कि सभी जानते ही हैं कि, साल 1998 में आई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के साथ काजोल ने भी अहम भूमिका निभाई थी. राष्ट्रपति भवन में इंडोनेशियाई मेहमानों द्वारा गाये गए इस गाने के वायरल वीडियो पर बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. काजोल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है, ‘बॉलीवुड की एकता की ताकत फिर से चमक उठी. इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल का ‘कुछ कुछ होता है’ गाना दिल को छू लेने वाला है. वास्तव में बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो ने शनिवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान राजनीतिक, रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई. बता दें कि, गुरुवार रात राष्ट्रपति सुबियांतो दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:-तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज
NDTV India – Latest
More Stories
वक्फ बिल को JPC की मिली मंजूरी, विपक्षी सांसदों के प्रस्ताव खारिज
CBSE बोर्ड परीक्षा में नियमों का किया उल्लंघन तो स्टूडेंट को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम, लग सकता है दो साल का बैन
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025, परीक्षा केंद्र पर Allowed और Prohibited आइटमों की लिस्ट के साथ ड्रेस कोड जारी