मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतिमा पिछले दो साल से खंडित हालत में थी,जिसे हाल ही में विधायक सतीश उपाध्याय के प्रयासों से नया रूप दिया गया.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर विपक्ष पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमारी सरकार ने एक महीने पहले शपथ ली, तो विपक्ष ने भगत सिंह की तस्वीर को लेकर हंगामा किया. लेकिन जब उनकी मूर्ति दो साल से खंडित पड़ी थी, तब किसी ने ध्यान नहीं दिया.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतिमा पिछले दो साल से खंडित हालत में थी,जिसे हाल ही में विधायक सतीश उपाध्याय के प्रयासों से नया रूप दिया गया. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही उन्होंने एक आदेश जारी किया है जिसमें दिल्ली में मौजूद सभी राष्ट्रीय नायकों की मूर्तियों के रखरखाव और सम्मान का निर्देश दिया गया है.
शहीद भगत सिंह पार्क में मुख्यमंत्री @gupta_rekha जी के करकमलों से महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया।
जय हिंद !????#shaheedbhagatsingh #ShaheedDiwas@CMODelhi @BJP4Delhi @BansuriSwaraj pic.twitter.com/nqkBpRqNNs
— Satish Upadhyay (@upadhyaysbjp) March 23, 2025
इससे पहले सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर भी शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजली दी. उन्होंने लिखा कि देशभक्ति की अलख जगाने वाले अमर शहीदों को शत्-शत् नमन! शहीद भगत सिंह जी, राजगुरु जी और सुखदेव जी के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुए, हम उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं. देश उनके त्याग के प्रति कृतज्ञ है, और वे सदैव युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें-:वो दोषी नहीं आरोपी थी… सुशांत सिंह मामले में रिया के साथ कब-कब क्या-क्या हुआ यहां जानिए
NDTV India – Latest
More Stories
30 का होने जा रहा हूं, सेविंग के नाम पर 0 है और मम्मी-पापा चाहते हैं शादी कर लूं…रेडिट पर छलका लड़के का दर्द
मुस्कान और साहिल को मेरठ जेल में क्या काम मिला, सुबह-सुबह क्या करते हैं? जानिए पूरा रूटीन
नौसेना का ऐतिहासिक कदम, आईएनएस सुनयना पर भारत सहित 10 देशों के क्रू करेंगे पेट्रेलिंग