राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई ‘नफरत और प्यार’, ‘हिंसा और अहिंसा’ तथा ‘सत्य और असत्य’ के बीच है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों को मुहैया कराए जा रहे ‘‘बदबूदार पानी” को पीने की रविवार को चुनौती दी और उन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह झूठे वादे करने का आरोप लगाया. बल्लीमारान से कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ के समर्थन में पुरानी दिल्ली के हौज काजी चौक पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि केवल उन्होंने और उनकी पार्टी ने ही 2020 के दिल्ली दंगों के दौरान हिंसा का सामना करने वालों का साथ दिया और उत्पीड़न का सामना करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी.
उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोगों को नफरत और हिंसा फैलाने वाली भाजपा/आरएसएस की विचारधारा और कांग्रेस की प्रेम और भाईचारे की विचारधारा के बीच चुनाव करना होगा.
गांधी ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के बीच लड़ाई चल रही थी. जब यह लड़ाई चल रही थी, तब अरविंद केजरीवाल आए और बिजली के खंभे पर चढ़ गए और दावा किया कि वह नयी राजनीति लाएंगे, भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे, यमुना के पानी और दिल्ली को साफ करेंगे और भाईचारा फैलाएंगे.”
गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में मुहैया कराए जाने वाले पानी की बोतल दिखाते हुए कहा कि केजरीवाल ने यमुना को साफ करने का दावा किया है. उन्होंने आप प्रमुख को दिल्ली में मुहैया कराए जाने वाले पानी का एक गिलास पीने की चुनौती दी और कहा कि ‘‘हम आपको (केजरीवाल को) अस्पताल में देखेंगे.” लोकसभा में विपक्ष के नेता ने बोतल में भरे पानी को दिखाते हुए कहा कि यह ‘‘बदबूदार” है.
गांधी ने कहा, ‘‘वह (केजरीवाल) पहले एक छोटी कार (वैगनआर) में आए, फिर खंभे पर चढ़ गए और नीचे उतरने के बाद सीधे स्वचालित दरवाजे और बड़े टीवी वाले ‘शीश महल’ में चले गए. यह 45 करोड़ रुपये का घर है. उनकी एक नयी तरह की राजनीति थी झूठा वादा करना. उन्होंने नरेन्द्र मोदी की तरह झूठे वादे किए.”
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि जब लोगों को जरूरत होती है तो प्रधानमंत्री सीधे मना कर देते हैं. केजरीवाल की भी यही सोच है लेकिन वह मोदी की तरह सीधे तौर पर ऐसा नहीं कहते हैं. उन्होंने कहा कि एकमात्र पार्टी और व्यक्ति जो लोगों की सहायता के लिए आगे आएगा, वह कांग्रेस और राहुल गांधी है.
गांधी ने दावा किया, ‘‘जब भी आप परेशान होंगे, वहां आपको राहुल गांधी मिलेगा. आप पिछले 20 सालों का मेरा रिकॉर्ड देख सकते हैं. संभल में लोग मारे गए तो वहां भी सिर्फ राहुल गांधी गया. मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा और न ही किसी से डरूंगा. मैं संविधान की रक्षा के लिए जाऊंगा.”
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है, जिसमें एक तरफ भाजपा और उसका वैचारिक स्रोत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) तथा उनकी नफरत, हिंसा और अहंकार है. दूसरी तरफ कांग्रेस और उसका प्रेम, भाईचारा, एकता, सम्मान और संविधान है.
गांधी ने कहा, ‘‘यह विचारधाराओं की लड़ाई है. हम चाहते हैं कि देश संविधान के अनुसार चले, जिसमें कहा गया है कि हर जाति, धर्म, भाषा का सम्मान किया जाना चाहिए और उसकी रक्षा की जानी चाहिए, लेकिन भाजपा कहती है ‘400 पार’ और ‘हम संविधान बदल देंगे.’ लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि कांग्रेस कभी भी संविधान को बदलने नहीं देगी.”
उन्होंने कहा कि संविधान में गरीबों, किसानों, मजदूरों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों को संरक्षण दिया गया है. गांधी ने कहा, ‘‘इस पुस्तक के बिना देश में गरीबों, कमजोरों के लिए कुछ भी नहीं बचेगा.”
उन्होंने कहा, ‘‘हिंसा और नफरत का मुकाबला नफरत से नहीं बल्कि मोहब्बत से किया जा सकता है. यही हमारी और देश की विचारधारा है. मोदी झूठ बोलते हैं और लोगों को बांटने की कोशिश करते हैं. वह लोगों को आपस में लड़वाते हैं, भाई को भाई से, एक जाति को दूसरी जाति से और अंत में आपकी संपत्ति छीनकर अदाणी जैसे अरबपतियों को सौंप देते हैं. यही उनकी व्यवस्था है.” राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई ‘नफरत और प्यार’, ‘हिंसा और अहिंसा’ तथा ‘सत्य और असत्य’ के बीच है.
उन्होंने कहा कि सभी महापुरुषों ने सत्य के लिए लड़ाई लड़ी है. महात्मा गांधी को 500 साल बाद भी याद किया जाएगा, लेकिन मोदी को कोई याद नहीं रखेगा.
गांधी ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं… जैसे ही वह पद छोड़ेंगे तो कोई उन्हें याद नहीं रखेगा. मेरी बात मानिए. यह देश नफरत, हिंसा को याद नहीं रखता. यह देश गांधी को याद रखेगा, गोडसे को कभी नहीं.”
NDTV India – Latest
More Stories
‘जबरन धर्मांतरण पर 3 साल की सजा…’ राजस्थान विधानसभा में आज पेश होगा धर्मांतरण बिल
अगर इस तरह खा लिया अदरक, तो हाई कोलेस्ट्रॉल होने लगेगा कम? नसों पर चिपकी गंदगी पिघकर हो जाएगा साफ
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी, 4 से 21 फरवरी तक चलेगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड