April 14, 2025

रिटायर्ड कर्नल करने लगा वक्फ कानून पर चर्चा, कैब ड्राइवर ने कर दी पिटाई, घटना का VIDEO आया सामने​

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने रात लगभग 10.00 बजे कानुपर नगर से लखनऊ की तरफ जाने के लिए कैब बुक की थी. रास्ते में ड्राइवर से वक्फ बोर्ड के मसले में बहस हो गई. उन्होंने इसका विरोध किया तो ड्राइवर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी.

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने रात लगभग 10.00 बजे कानुपर नगर से लखनऊ की तरफ जाने के लिए कैब बुक की थी. रास्ते में ड्राइवर से वक्फ बोर्ड के मसले में बहस हो गई. उन्होंने इसका विरोध किया तो ड्राइवर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रिटायर्ड कर्नल रैंक के अधिकारी के साथ वक्फ एक्ट को लेकर हुई मारपीट का अब वीडियो सामने आया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है. पुलिस ने सेना के रिटायर्ड कर्नल की शिकायत पर 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये मामला पांच दिन पुराना है. आरोप है कि वक्फ एक्ट को लेकर कैब ड्राइवर ने रिटायर्ड कर्नल सूर्य प्रकाश सिंह के साथ मारपीट की. सूर्य प्रकाश सिंह ने अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी पुलिस को दी और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. दर्ज एफआईआर के मुताबिक़ रिटायर्ड कर्नल की वक्फ एक्ट को लेकर ओला चालक से बहस हो गई थी. इसी दौरान ओला चालक भड़क गया और उसने रिटायर्ड कर्नल पर अचानक से हमला कर दिया.

पीड़ित रिटायर्ड कर्नल के अनुसार आरोपी ने अपने साथियों को भी बुलाया और उन्होंने भी खूब मारपीट की. यहां तक की पैसे लेकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल लेकर गई.

आखिर क्या हुआ था उस दिन

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने रात लगभग 10.00 बजे कानुपर नगर से लखनऊ की तरफ जाने के लिए कैब बुक की थी. रास्ते में ड्राइवर से वक्फ बोर्ड के मसले में बहस हो गई. उन्होंने इसका विरोध किया तो ड्राइवर ने मोबाइल फोन से एक वाट्सऐप ग्रुप में अपनी लाइव लोकेशन शेयर की ओर कुछ मैसेज डाले. गाड़ी के कुछ दूर आगे जाते ही, कुछ लोगों ने गाड़ी रोक दिया.

पीड़ित रिटायर्ड कर्नल ने कहा मुझे पत्थर एवं डंडों से मारा. जिसके बाद मैं बेहोश होकर गिर गया और जब मुझे होश आया तो मैंने अपने आपको इन व्यक्तियों के बीच पाया. इन्होंने मेरे जरूरी कागजात और तीन हजार रुपये नगद जो मेरी पैन्ट की पिछली जेब में रखी थी निकाल ली.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.