रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में हाल ही में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इसके पीछे पिछले महीने के निराशाजनक नतीजे हैं. कंपनी की आय लगातार छठी तिमाही में अनुमान से कम रही है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) पिछले कुछ महीनों से बेहाल है. कंपनी जुलाई के बाद से ही अपने बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) का करीब 50 अरब डॉलर गंवा चुकी है. इसके पीछे देश की सबसे मूल्यवान कंपनी की कमजोर कमाई और उसके आर्थिक मंदी से जूझने को कारण माना जा रहा है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अरबपति मुकेश अंबानी के रिफाइनिंग से रिटेल वाले समूह के शेयरों में इस साल मुश्किल से ही बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह करीब एक दशक में सबसे बड़े अंतर से बेंचमार्क एनएसई निफ्टी 50 से पीछे है. वहीं हालिया महीनों में विदेशी बिकवाली और आय में बढ़ोतरी की चिंताओं को लेकर भारतीय बाजार व्यापक रूप से दबाव में आ गए हैं. हालांकि देश के प्रमुख सूचकांक अभी भी 2024 में एशिया के सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रमुख बाजारों में से एक हैं.
रिलायंस के शेयरों में बड़ी गिरावट
रिलायंस के शेयरों में बड़ी हालिया गिरावट के पीछे पिछले महीने के निराशाजनक नतीजे हैं. इसके तेल से रसायन तक के बिजनेस के लिए कमजोर मांग के चलते कंपनी की आय लगातार छठी तिमाही में आम सहमति के अनुमान से कम रही है.
अगस्त में कंपनी ने अपने शेयरधारकों की वार्षिक बैठक में निवेशकों को हर शेयर के लिए एक मुफ्त शेयर की पेशकश की थी. हालांकि कंपनी ने अपनी टेलिकॉम और रिटेल यूनिट्स की बहुप्रतीक्षित लिस्टिंग को लेकर कोई डिटेल नहीं दी. इसके वायरलेस सर्विस डिविजन रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने टैरिफ बढ़ोतरी के बाद अपने कई ग्राहकों को खो दिया था.
ये भी पढ़ें :
गौतम अदाणी फोर्ब्स रिच लिस्ट 2024 में सबसे बड़े डॉलर गेनर के रूप में उभरे
अदाणी, अंबानी में पहली बार गठजोड़, रिलायंस ने अदाणी पावर के प्रोजेक्ट में खरीदी 26% हिस्सेदारी
“हमारे पास देश के सबसे अच्छे शूटर्स…”, उद्योगपति मुकेश अंबानी को फोन पर मिली धमकी
NDTV India – Latest
More Stories
LG के Home Appliances पर शानदार सेल! Washing Machine, Microwave Oven से लेकर Fridge पर भारी छूट
Meghalaya Board Result 2025: मेघालय बोर्ड SSLC का रिजल्ट डेट घोषित, सेव कर लें ये लिंक
VIDEO: चंदौली में ट्रेन से गिरी महिला को यमराज से छुड़ा लाया RPF का जवान शिव!