विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “126 मामले (रूस की सेना में भारतीय नागरिकों के काम करने के) हैं. इन 126 में से 96 लोग भारत लौट आए हैं और रूसी सशस्त्र बलों से उन्हें मुक्त कर दिया गया है.”
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रूसी सेना के लिए यूक्रेन के खिलाफ लड़ते हुए 12 भारतीय मारे गए हैं, वहीं 16 लापता हैं. केंद्र सरकार ने कहा कि रूस ने भारत को सूचित किया है कि रूसी सेना में सेवा दे रहे 16 भारतीय लापता हैं.
मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों को वापस भेजे जाने का आग्रह किया गया है. इसमें कहा गया कि रूसी सेना में कार्यरत 12 भारतीयों की अब तक मौत हो चुकी है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “126 मामले (रूस की सेना में भारतीय नागरिकों के काम करने के) हैं. इन 126 में से 96 लोग भारत लौट आए हैं और रूसी सशस्त्र बलों से उन्हें मुक्त कर दिया गया है.”
उन्होंने कहा, “रूस की सेना में अब भी 18 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से 16 का अता-पता नहीं है.”
जायसवाल ने कहा, “रूस ने इन्हें लापता की श्रेणी में रखा है. जो अब भी सेना में हैं हम उन्हें मुक्त करने और वापस भेजे जाने की मांग करते हैं.”
NDTV India – Latest
More Stories
आठवें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद गठन की कवायद तेज, सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में खुशी; जानें कब से मिलेंगे बढ़े वेतन
TV एक्टर अमन जायसवाल की एक्सिडेंट में मौत, बाइक को ट्रक ने मार दी थी टक्कर
Exclusive: बजट में किन सुधारों का हो सकता है ऐलान? अर्थव्यवस्था के 2 बड़े शिल्पकारों के संकेत समझिए