January 21, 2025
रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट करने पहुंचे थे जाने माने ड्रमर शिवमणि, अचानक किचन में जाकर करने लगे कुछ ऐसा, वायरल हो गया Video

रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट करने पहुंचे थे जाने-माने ड्रमर शिवमणि, अचानक किचन में जाकर करने लगे कुछ ऐसा, वायरल हो गया Video​

जाने-माने ड्रमर ने डोसा स्टेशन पर ही म्यूजिक बनाने के लिए चटनी कप का इस्तेमाल करके हलचल भरी रसोई में एक संगीतमय ट्विस्ट जोड़ दिया. गर्म तवे पर पानी के छींटे मारकर, शिवमणि ने अपना संगीत समाप्त किया.

जाने-माने ड्रमर ने डोसा स्टेशन पर ही म्यूजिक बनाने के लिए चटनी कप का इस्तेमाल करके हलचल भरी रसोई में एक संगीतमय ट्विस्ट जोड़ दिया. गर्म तवे पर पानी के छींटे मारकर, शिवमणि ने अपना संगीत समाप्त किया.

विद्यार्थी भवन, बेंगलुरु का एक जाना-माना रेस्टोरेंट है, जहां 3 दिसंबर को ड्रमर शिवमणि ब्रेकफास्ट करने के लिए अचानक पहुंचे. इस दौरान अपनी बिजली जैसी बीट्स और अद्वितीय लय के लिए जाने जाने वाले, शिवमणि ने रेस्तरां की साधारण रसोई को अचानक एक प्लेटफॉर्म में बदल दिया.

जैसे ही खाने की सुगंध और गर्म फिल्टर कॉफी की महक उनके आसपास पहुंची, जाने-माने ड्रमर ने डोसा स्टेशन पर ही म्यूजिक बनाने के लिए चटनी कप का इस्तेमाल करके हलचल भरी रसोई में एक संगीतमय ट्विस्ट जोड़ दिया. गर्म तवे पर पानी के छींटे मारकर, शिवमणि ने अपना संगीत समाप्त किया. इस तरह आपने देखा कैसे शिवमणि ने रेस्टोरेंट के किचन को ही अपना म्यूजिक प्लेटफॉर्म बना लिया और अपने टैलेंट से लोगों को हैरान कर दिया.

देखें Video:

A rhythmic twist at #VidyarthiBhavan
The #LegendaryDrummer @drumssivamani visited us for #breakfast today & turned our humble kitchen into a stage. He mesmerised everyone with his #IncredibleTalent & #beats.
A #moment to cherish and #celebrate the fusion of art & tradition! pic.twitter.com/BgS38xvusD

— Vidyarthi Bhavan (@VidyarthiBhavan) December 3, 2024

इसका एक वीडियो विद्यार्थी भवन द्वारा एक्स पर पोस्ट किया गया था और अब तक 68,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “#VidyarthiBhavan में एक लयबद्ध ट्विस्ट. #LegendaryDrummer @drumssivamani आज #breakfast के लिए आए और हमारी साधारण रसोई को एक मंच में बदल दिया. उन्होंने अपनी #IncredibleTalent और #beats से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. विद्यार्थी भवन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा, कला और परंपरा के फ्यूज़नको संजोने और #celebrate मनाने का एक #moment.

इस साल की शुरुआत में, शिवमणि का एक वीडियो वायरल हुा था, जब उन्होंने कोच्चि हवाई अड्डे पर सामान में 40 मिनट की देरी को अचानक परफॉर्मेंस के साथ एक जीवंत अनुभव में बदल दिया था, जिससे यात्री खुश हो गए थे. शिवमणि, जो अपने स्टेज नेम ड्रम्स शिवमणि के नाम से जाने जाते हैं. उनको 2019 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

ये Video भी देखें:

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.