April 1, 2025
रोजाना लिपस्टिक लगाने से हो सकते हैं ये खतरनाक नुकसान, कैसे बचें

रोजाना लिपस्टिक लगाने से हो सकते हैं ये खतरनाक नुकसान, कैसे बचें​

Are Lipsticks Harmful : लिपस्टिक का इस्तेमाल भले ही महिलाओं के मेकअप रूटीन का अहम हिस्सा है, लेकिन इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है. अगर आप अपनी स्किन की देखभाल करते हैं और लिपस्टिक के इस्तेमाल में कुछ सावधानियां बरतते हैं, तो ये आपके लिए सेफ है.

Are Lipsticks Harmful : लिपस्टिक का इस्तेमाल भले ही महिलाओं के मेकअप रूटीन का अहम हिस्सा है, लेकिन इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है. अगर आप अपनी स्किन की देखभाल करते हैं और लिपस्टिक के इस्तेमाल में कुछ सावधानियां बरतते हैं, तो ये आपके लिए सेफ है.

Are Lipsticks Harmful | Lipstick Ke Nuksan: लिपस्टिक का नाम सुनते ही हमारे मन में सबसे पहले वह रंग-बिरंगी, अट्रेक्टिव और उनके शाइनी शेड्स आते हैं, जो हमारी सुंदरता को और बढ़ाती हैं. फेस्टिवल हो या रोज़ाना का लुक, लिपस्टिक किसी भी मेकअप रूटीन का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन क्या यह सवाल उठाना जरूरी नहीं है कि, क्या लिपस्टिक का इस्तेमाल हमारी स्किन के लिए सेफ है? क्या इसे बार-बार लगाने से कोई नुकसान हो सकता है? आइए, इस बारे में स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. गुरवीन वराइच से जानते हैं, जिन्होंने हाल ही में एक इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए लिपस्टिक के इस्तेमाल से जुड़ी कुछ अहम बातें शेयर कीं हैं.

क्या लिपस्टिक हानिकारक है? (Are Lipsticks Harmful)

लिपस्टिक में क्या है? | Lipstick Kaise Banta Hai

लिपस्टिक मुख्य रूप से तेल और मोम का मिश्रण होती है, जिससे इसकी ड्यूरेबिलिटी और चमक बनी रहती है. इसके रंग और शेड्स अलग-अलग पिगमेंट से आते हैं, जो लिपस्टिक को उसकी खास पहचान देते हैं. इन पिगमेंट्स का मुख्य सोर्स अलग-अलग मेटल्स होती हैं, जो अक्सर ऑक्साइड के रूप में मौजूद होती हैं. हालांकि, डॉ. वराइच का कहना है कि लिपस्टिक में इस्तेमाल होने वाली मेटल की मात्रा सामान्यत: सेफ्टी लिमिट के अंदर होती है, इसके बावजूद कुछ हाल में हुई स्टडी में इस पर सवाल उठाए गए हैं.

क्या लिपस्टिक का रोज़ाना इस्तेमाल हानिकारक है? | लिपस्टिक के नुकसान | Lipstick Ke Nuksan | Lipstick Side Effects

हालांकि लिपस्टिक के ज्यादातर घटक सेफ होते हैं, लेकिन अगर इसे लगातार और बिना ध्यान से इस्तेमाल किया जाए तो कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. खासकर जिन लोगों को एक्जिमा, स्किन की सेंसेविटी या लिप्स के काले पड़ने की समस्या है, उन्हें लिपस्टिक से सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. डॉ. गुरवीन ने बताया कि लिपस्टिक के पिगमेंट्स कभी-कभी लिप्स पर एक्जिमा या पेरीओरल डर्मेटाइटिस जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं. इसके अलावा, होंठ काले पड़ने का खतरा भी बढ़ सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

लिपस्टिक का इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखें | Lipstick Tips and Tricks

1. ब्रेक लें : लिपस्टिक लगाने से पहले यह ध्यान रखें कि आप लगातार इसका इस्तेमाल न कर रहे हों. कुछ दिन ऐसे रखें जब आप लिपस्टिक की जगह सिर्फ एसपीएफ़ वाला लिप-बाम लगाएं. इससे आपके लिप्स को आराम मिलेगा और उनकी स्किन को भी नुकसान नहीं होगा.

2. एक्सपायरी डेट चेक करें : किसी भी कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें. पुरानी या एक्सपायर्ड लिपस्टिक के इस्तेमाल से स्किन पर एलर्जी या इंफेक्शन हो सकता है, जिससे आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है.

3. लिप्स को न चाटें : लिपस्टिक लगाने के बाद बार-बार लिप्स को चाटना आपकी स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है. इससे लिपस्टिक के घटक लिप्स के अंदर जा सकते हैं और एलर्जी की समस्या पैदा कर सकते हैं.

4. धूम्रपान से बचें : धूम्रपान भी लिप्स के काले पड़ने का एक प्रमुख कारण है. अगर आप धूम्रपान करते हैं, तो आपको इस आदत को कम करने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि यह न सिर्फ आपकी सेहत को बल्कि आपके लिप्स की रंगत को भी प्रभावित करता है.

5. बहुत ज्यादा धूप से बचें : सूरज की हानिकारक यूवी किरणें न सिर्फ आपकी स्किन बल्कि आपके लिप्स पर भी असर डाल सकती हैं. लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा एसपीएफ़ वाला लिप बाम लगाएं, ताकि आपके होंठ सेफ रहें.

लिप्स के काले होने के कारण | Kale Hoth Hone Ka Karan

अगर आपके होंठ काले पड़ रहे हैं, तो इसके कुछ सामान्य कारण हो सकते हैं, जिन्हें आप ध्यान में रखकर इससे बच सकते हैं.

लिप्स को बार-बार चाटना: यह आदत आपके लिप्स की नेचुरल नमी को खत्म कर सकती है और उन्हें काला बना सकती है.
धूम्रपान: यह न सिर्फ आपकी सेहत के लिए हानिकारक है, बल्कि इससे लिप्स का रंग भी खराब हो सकता है.
लिप्स पर एक्जिमा: अगर आपके लिप्स पर एक्जिमा की समस्या है, तो लिपस्टिक से रिएक्शन हो सकती है.
बहुत ज्यादा धूप में रहना: सूरज की किरणें लिप्स की स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं और उन्हें काला कर सकती हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.