लखनऊ में आयोजित कांग्रेस के होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे की गाड़ी को घेर लिया और उसे रोककर जमकर नारेबाजी की.
देश भर में हाल ही में होली का त्योहार मनाया गया और अब जगह-जगह पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का होली मिलन समारोह किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. लखनऊ में आयोजित पार्टी के होली मिलन समारोह के रंग में उस वक्त भंग पड़ गया जब जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता इतने नाराज थे कि उन्होंने कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे की गाड़ी को घेरा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के सहयोगी पर भ्रष्टाचार का आरोप जड़ दिया.
लखनऊ में कांग्रेस का होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाया और एक दूसरे से के साथ मजाक-मस्ती भी करते नजर आए. हालांकि हाल ही में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
Lucknow, UP: During Congress’s Holi Milan celebration, party workers protested against recent district president appointments. They demonstrated at the Congress office, surrounded Congress General Secretary Avinash Pandey’s vehicle, and accused Uttar Pradesh Congress President… pic.twitter.com/eTOhJvyeni
— IANS (@ians_india) March 22, 2025
कांग्रेस महासचिव की गाड़ी का घेराव
यहां तक की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे की गाड़ी को घेर लिया और उसे रोककर के जमकर नारेबाजी की. किसी तरह से कांग्रेस महासचिव पार्टी ऑफिस से बाहर निकले. कार्यकर्ताओं में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ भी नाराजगी देखने को मिली. उन्होंने राय के सहयोगी पर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
‘हम सिर्फ जश्न मनाने नहीं आए’
कांग्रेस की एक कार्यकर्ता ने कहा, “हम होली मिलन समारोह में सिर्फ जश्न मनाने के लिए नहीं आए थे. हम अपनी चिंता व्यक्त करने आए थे क्योंकि अगर हम खुश नहीं हैं तो जश्न कैसे मना सकते हैं? हम यहां जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के खिलाफ अपनी आवाज उठाने आए हैं. यहां के 90 प्रतिशत कांग्रेस कार्यकर्ता इन नियुक्तियों से असहमत हैं. हमारा मानना है कि नेतृत्व की भूमिकाएं उन लोगों को दी जानी चाहिए जो बैठकों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और पार्टी में योगदान देते हैं. हालांकि जब पार्टी से कोई वास्तविक संबंध नहीं रखने वाले किसी शख्स को अचानक नियुक्त किया जाता है तो हमारे लिए चिंतित होना स्वाभाविक है.”
Lucknow, UP: A Congress party worker says, “We did not attend the Holi Milan ceremony just for celebrations. We came to express our concerns because if we are not happy, how can we celebrate? We are here to raise our voices against the appointment of district presidents. Ninety… pic.twitter.com/sY7bVHKr56
— IANS (@ians_india) March 22, 2025
NDTV India – Latest
More Stories
अजय देवगन के 34 साल पुराने गाने की मिट्टी पलीद, अंकल के किया ऐसा डांस कि इसके बाद कुछ बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे आप
कड़वा है करेला इसलिए नहीं खाते ये सब्जी, तो नोट कर लें ये रेसिपी ऐसी बनेगी सब्जी मजे से खाएंगे
बॉलीवुड में 23 मार्च और 24 मार्च को हो जाएगा फैसला, सलमान खान और सनी देओल ला पाएंगे बॉक्स ऑफिस पर पैसों की सूनामी