January 22, 2025
लखनऊ में चौकी से 100 मीटर दूर कैसे काट डाले बैंक के 42 लॉकर ... जानें इनसाइड स्टोरी

लखनऊ में चौकी से 100 मीटर दूर कैसे काट डाले बैंक के 42 लॉकर … जानें इनसाइड स्टोरी​

इंडियन ओवरसीज बैंक की जिस ब्रांच में ये चोरी हुई, वो ब्रांच पुलिस चौकी से सौ मीटर है. अब अगर चोर पुलिस चौकी के इतने नजदीक से बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों का माल उड़ा ले, तो यकीनन चोरी को बड़े शातिर ढंग से अंजाम दिया गया होगा.

इंडियन ओवरसीज बैंक की जिस ब्रांच में ये चोरी हुई, वो ब्रांच पुलिस चौकी से सौ मीटर है. अब अगर चोर पुलिस चौकी के इतने नजदीक से बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों का माल उड़ा ले, तो यकीनन चोरी को बड़े शातिर ढंग से अंजाम दिया गया होगा.

लखनऊ के चिनहट में हुई करोड़ों की चोरी ने हर किसी को हैरान कर दिया है. चोरों ने जिस तरह से बैंक से करोड़ों का माल उड़ाया, उसके बारे में सुनकर हर कोई दांतो तले उंगली दबा लेगा. चिनहट के मटियारी में एक बैंक के कुछ लॉकर तोड़कर उनमें रखा सामान चोरी कर लिया गया. चोरों ने ये चोरी खाली प्लॉट से बैंक की दीवार में सेंध लगाकर ब्रांच के अंदर घुसे चोरों ने कुछ लॉकर तोड़कर उनमें रखा सामान चोरी कर लिया. इस बैंक चोरी में लोग शामिल हैं. बैंक में न तो कोई अलार्म था और न ही कोई सुरक्षा गार्ड, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. हैरानी की बात ये भी है कि चोरों ने लॉकर काटकर सामान चुरा लिया, लेकिन बैंक में रखा 12 लाख रुपये कैश चोर नहीं ले गए.

बैंक में कैसे घुसे चोर

बैंक के बगल में स्थित खाली प्लॉट से बैंक की दीवार में सेंध लगाकर शाखा के अंदर घुसे चोरों ने कुछ लॉकर तोड़कर उनमें रखा सामान चोरी कर लिया. इंडियन ओवरसीज बैंक की जिस ब्रांच में ये चोरी हुई, वो ब्रांच पुलिस चौकी से सौ मीटर है. अब अगर चोर पुलिस चौकी के इतने नजदीक से बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों का माल उड़ा ले, तो यकीनन चोरी को बड़े शातिर ढंग से अंजाम दिया गया होगा. चोर इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे और वहां लॉकर काटते रहे. किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. यहां तक कि पास में ही पेट्रोलिंग करने वाली टीम भी बैंक चोरी से बिल्कुल अंजान थी.

चोरों ने 4 घंटे में काटे 42 लॉकर

चोरों ने चार घंटे में 90 में से 42 लाकरों को काटकर उसमें रखे सामान को उड़ा दिया. चोरों ने बैंक के जिन लॉकर को काटा, वो सभी बुक थे. बैंक से चोरों ने कितना माल उड़ाया, इसका सटीक आकलन अभी नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि चोर करोड़ों का सामान बैंक लॉकर से लेकर गए. बैंक से कितना माल चोरी हुआ, इसके आकलन के लिए ब्रांच चोरी गए सामान की सूची तैयार करने के साथ ही लॉकर बुक कराने वाले कस्टमर्स से संपर्क कर रहा है. बैंक ने अपने आधिकारिक बयान में इस घटना को डकैती माना है.

बैंक चोरी का कैसे चला पता

जब रविवार दोपहर डेढ़ बजे बैंक के बगल की दुकान के मालिक जफर ने खाली प्लॉट की दीवार को टूटा हुआ देखा तो उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. बैंक में इसी जगह से चोर दाखिल हुए थे, जहां दीवार टूटी थी. बैंक के पीछे की दीवार को करीब दो फीट गोलाई में काटकर चार बदमाश अंदर दाखिल हुए थे. लॉक रूम की दीवार को कटर से काटा गया. चार घंटे में बदमाशों ने कुल 42 लाकरों को काटकर उसमें रखा माल चुरा लिया. कहा ये भी जा रहा है कि तीन से चार बदमाश चोरी के वक्त बैंक के बाहर भी थे. लुटेरों ने अपनी लंबाई तक के ही लॉकर काटे, लॉकर ज्यादा ऊंचे थे, उन्हें चोरों ने ऐसे ही छोड़ दिया.

अलार्म को लेकर आमने-सामने बैंक और पुलिस

इस मामले में बैंक और पुलिस भी आमने-सामने हैं. एक तरफ बैंक का कहना कि अलार्म सिस्टम का तार बदमाशों ने काट दिया था जबकि पुलिस का दावा है कि बैंक में अलार्म सिस्टम था ही नहीं. बैंक के बाहर सिर्फ एक कैमरा लगा है. चोरी के बाद पुलिस कैमरे की फुटेज खंगालने में लगी है. बैंक मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों को बुलाया गया है। उनसे भी पूछताछ की जाएगी। कर्मचारियों ने बताया कि बैंक में 90 लाकर हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.