January 20, 2025
लगा है 1 लाख किलो सोना! समंदर में तैर रहा रहस्यमय जहाज?

लगा है 1 लाख किलो सोना! समंदर में तैर रहा रहस्यमय जहाज?​

रिपोर्ट के अनुसार, केवल जांघ की हड्डी के टुकड़े की कीमत लगभग 68,000 पाउंड है. यॉट में करीब 100,000 किलोग्राम सोना और की जवाहरात भी लगे हुए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, केवल जांघ की हड्डी के टुकड़े की कीमत लगभग 68,000 पाउंड है. यॉट में करीब 100,000 किलोग्राम सोना और की जवाहरात भी लगे हुए हैं.

दुनिया की सबसे महंगी सुपरयॉट जिसकी कीमत 4 खरब करोड़ रुपये है. वो एक रहस्य बनीं हुई है. दरअसल इस यॉट को बहुत ही कम लोगों ने देखा है और इसकी केवल कुछ ही तस्वीरें पब्लिग डॉमन में मौजूद हैं. इस यॉट को हिस्ट्री सुप्रीम के नाम से जाना जाता है. कहा जाता है कि हिस्ट्री सुप्रीम सोने की बनीं बुई थी. हिस्ट्री सुप्रीम में दोनों ओर सोने की परत चढ़ी हुई है तथा इसकी दीवारें टी-रेक्स-हड्डियों (लुप्त डायनासोर की हड्डियों) से बनी हैं.

द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिस्ट्री सुप्रीम को मलेशिया के सबसे अमीर आदमी और दक्षिण-पूर्व एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी रॉबर्ट कुओक की है. . जबकि इसका डिजाइन विवादास्पद ब्रिटिश कलाकार स्टुअर्ट ह्यूजेस ने तैयार हैं. हिस्ट्री सुप्रीम का बनाने में तीन साल से अधिक का समय लगा.

दक्षिण-पूर्व एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी रॉबर्ट कुओक की कुल संपत्ति 8 बिलियन पाउंड है. लेकिन फोर्ब्स ने 2011 में इसे 9.5 बिलियन पाउंड के आसपास होने का अनुमान लगाया है

इस यॉट में एक मूर्ति लगी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसे असली टायरानोसॉरस रेक्स की हड्डियों से बनाया गया है और इसकी दीवारों पर डायनासोर की हड्डियों के छिलके भी लगे हैं. कथित तौर पर इन्हें एरिजोना, यूएसए से मंगाया गया था.

रिपोर्ट के अनुसार, केवल जांघ की हड्डी के टुकड़े की कीमत लगभग 68,000 पाउंड है. यॉट में करीब 100,000 किलोग्राम सोना और की जवाहरात भी लगे हुए हैं. रेलिंग, डेकिंग और खाना खाने वाले हिस्से पर सोना चढ़ाया गया है. बेडरूम में प्लेटिनम चढ़ाया हुआ है.

लगा है सबसे दुर्लभ हीरा

यॉट में एक लक्जरी शराब की बोतल भी रखी गई है. जिस पर 18.5 कैरेट का हीरा जड़ा हुआ है. ये दुनिया का सबसे दुर्लभ हीरा माना जाता है. इतना ही नहीं यॉट में 24 कैरेट के 68 किलोग्राम सोने से बना एक एक्वेरियम भी है. 00 कटे हुए हीरों में लिपटा एक आईफोन भी इस यॉट में है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.