लड़के के कपड़ा उठाते ही डर से कांप उठा पूरा बंदर समाज, देखें VIDEO​

 वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़के ने बंदरों की टोली के साथ एक ऐसा प्रैंक किया है, जिसके बाद पूरा बंदर समाज बुरी तरह डरा और खौफ में है.

सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो जहां हैरान कर देते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक लड़के ने बंदरों की टोली के साथ एक ऐसा प्रैंक किया है, जिसके बाद पूरा बंदर समाज बुरी तरह डरा और खौफ में आता नजर आ रहा है. इस प्रैंक वीडियो को देखकर यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि, उनके दिल पर क्या बीती होगी.

प्रैंक ने तो ‘आत्मा’ ही निकाल दी (unique prank with monkeys)

वीडियो की शुरुआत में एक जगह पर बहुत सारे बंदर एक साथ बैठे नजर आते हैं, तभी वहां एक लड़का आता है जो पहले से रखी किसी चीज पर से काला कपड़ा हटाता है और फिर जो नजारा देखने को मिलता है, उसका शायद इन बेजुबानों को अंदाजा भी नहीं होगा. कपड़े हटने के बाद निकली चीज को देखकर बंदरों की तो जैसे सांसें ही अटक जाती हैं. जो जितनी दूर जा सकता है, उतना दूर भागता नजर आता है.. दरअसल, लड़का जो कपड़ा हटाता है उसके नीचे एक बाघ बैठा होता है, जो की नकली है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही बंदरों की नजर उस नकली बाघ पर पड़ती है, उनकी हालत खराब हो जाती है.

यहां देखें वीडियो

Poora bandar samaj dara hua hai ? pic.twitter.com/XbEybxapX0

— ? (@Siimplymee1234) January 19, 2025

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (viral funny prank)

इंटरनेट पर अब यह प्रैंक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग बार-बार लूप में देखने को मजबूर है. इस वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर @Siimplymee1234 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘पूरा बंदर समाज डरा हुआ है.’ महज 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 83 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, इंसान ने कुत्तों का बदला ले लिया. दूसरे यूजर ने लिखा, ये डरने वाली ही बात है. तीसरे यूजर ने लिखा, सारे डर गए एक साथ. चौथे यूजर ने लिखा, प्रैंक हो गया सभी के साथ. पांचवें यूजर ने लिखा, गलत हुआ बंदर के साथ.

ये भी पढ़ें:-11 करोड़ की मछली

 NDTV India – Latest 

Related Post