लड़कों का एक ग्रुप शादी के लिए लगे टेंट के अंदर जमकर उधम मचा रहे हैं. ये लोग जमकर यहां तोड़फोड़ भी करते हैं और टेंट की तो ऐसी की तैसी कर देते हैं.
शादियों में बाराती कई बार ओवर एक्साइटमेंट में नाच-गाना करते हुए कुछ न कुछ नुकसान कर जाते हैं. कोई कुर्सियां तोड़ डालता है तो किसी से प्लेट छूट कर टूट जाती है. लेकिन वायरल हो रहे एक वीडियो में जो नजारा दिख रहा है, उसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. लड़कों का एक ग्रुप शादी के लिए लगे टेंट के अंदर जमकर उधम मचा रहे हैं. ये लोग जमकर यहां तोड़फोड़ भी करते हैं और टेंट की तो ऐसी की तैसी कर देते हैं.
डांस या तूफान!
वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें लड़कों का एक ग्रुप पागलों की तरह डांस करता दिख रहा है, इतना पागल कि वे आयोजन स्थल को नष्ट कर देते हैं. क्लिप में एक शादी का जश्न मनाते हुए कुछ लड़के बहकते हुए दिखते हैं. ये जोश से नाचते हुए, बर्तन फेंकते हुए, खंभों पर चढ़ते हुए और दरी को उठाकर हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. यहां तक कि एक शख्स तो शर्टलेस होकर नाचता हुआ दिखाई देता है. कुछ लोग कुर्सियां फेंकते हुए, टेंट के कपड़े को फाड़ते और इधर-उधर भागते हुए, कालीन के साथ नाचते हुए और यहां तक कि हथौड़े का इस्तेमाल करते हुए भी दिखाई देते हैं. वीडियो पर लिखा है, “टेंट फाड़ डांस.”
देखें Video:
किष्किंधा की वानर सेना लंका में घुसी
मजेदार कैप्शन देते हुए वीडियो में लिखा है, “कृपया कमेंट बॉक्स में ज्ञान न दें क्योंकि टेंट हमारा ही है.” वायरल हो रहे इस वीडियो में लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. पहले यूजर ने लिखा, “इन भाइयों के देखकर ये तो तय है कि अंग्रेजों से हम नहीं, हमसे अंग्रेज आजाद हुए हैं.” दूसरे यूजर ने लिखा, “बेचारे कितने खुश हैं, फिर एक दिन उनकी भी शादी हो जाएगी.” जबकि तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “टेंट वाले ने ज्यादा पैसे मांग लिए,” चौथे नेटिजन ने लिखा, किष्किंधा की वानर सेना लंका में घुसी.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
BSE सेंसेक्स से Nestle और IndusInd Bank होंगे बाहर, Trent और BEL की एंट्री, निवेशकों पर क्या पड़ेगा असर?
मौत मुबारक हो… इस सुपरस्टार ने मीना कुमारी को लिखा था खत, पति कमाल अमरोही पर लगाया था पत्नी को पीटने का आरोप
BSE सेंसेक्स से Nestle और IndusInd Bank होंगे बाहर, Trent और BEL की एंट्री, निवेशकों पर क्या पड़ेगा असर?