वानुआतु सरकार का कहना है कि प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश की वजह से दक्षिण प्रशांत महासागर के इस देश में नागरिकता पाने के लिए ललित मोदी के पास वैध कारण नहीं हैं.
ललित मोदी ने वानुआतु देश की नागरिकता हासिल की थी. लेकिन अब उन्हें झटका लगा है. वानुआतु के पीएम जोथम नापत ने सोमवार को नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग के फाउंडर ललित मोदी के लिए नई मुसीबत खड़ी करते हुए वानुअआतु सरकार ने उन्हें जारी किए गए पासपोर्ट को रद्द करने का फैसला किया है. सरकार का कहना है कि प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश की वजह से दक्षिण प्रशांत महासागर के इस देश में नागरिकता पाने के लिए ललित मोदी के पास वैध कारण नहीं हैं.
ललित मोदी कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिए भारत में वॉन्टेड है. इससे पहले ललित मोदी ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए आवेदन किया था. वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने देश के नागरिकता आयोग से ललित मोदी को जारी पासपोर्ट रद्द करने को कहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर झूमे हेड कोच गौतम गंभीर, मैदान में सिद्धू संग किया भांगड़ा
औरंगजेब पर जारी संग्राम… अब महाराष्ट्र CM फडणवीस बोले- हटाई जानी चाहिए कब्र
EPFO: अपना 12 अंकों का UAN भूल गए हैं तो न हो परेशान, जानें इसे रिकवर करने के आसान तरीके