April 19, 2025

लव मैरिज की सजा मौत! दिल्ली में खौफनाक वारदात, लड़की के भाई ने युवक का किया मर्डर​

मृतक हिमांशु की आरोपी की बहन से दोस्‍ती थी, जिसके बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली थी. इससे लड़की का परिवार नाराज था.

मृतक हिमांशु की आरोपी की बहन से दोस्‍ती थी, जिसके बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली थी. इससे लड़की का परिवार नाराज था.

दिल्ली में एक युवक को इश्क की सजा मौत मिली. उसने सोचा भी नहीं था, जिस प्रेम को लेकर वह सपने देख रहा है, वह इस दुनिया में रहने का हक भी उससे छीन लेगा. मामला गोकुलपुरी का है, जहां एक युवक हिमांशु की हत्या कर दी गई. हिमांशु की पत्‍नी के भाई शाहरुख ने ही अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर के मर्डर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी शाहरुख ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हिमांशु की हत्‍या कर दी. शाहरुख की बहन की हिमांशु से दोस्‍ती थी, जिसके बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली थी. इसी बात से परिवार नाराज था. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर शाहरुख और साहिल को अरेस्ट कर लिया है. आगे की जांच जारी है. वहीं मृतक के बारे में भी जानकारी मिली है कि जब वह नाबालिग था तब उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे.

पूरे मामले को लेकर परिजनों ने सड़क पर हंगामा भी किया, जिसके बाद पुलिस को बीचबचाव के लिए उतरना पड़ा. पुलिस ने दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने का आश्वासन दिया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.