March 31, 2025
लव मैरिज के दो महीने बाद ही बीवी का गला रेतकर शव मक्के के खेत में छिपाया, जानें पूरा मामला

लव मैरिज के दो महीने बाद ही बीवी का गला रेतकर शव मक्के के खेत में छिपाया, जानें पूरा मामला​

सहरसा जिले में गुरुवार को एक पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में पति ने पत्नि का धारधार हथियार से गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

सहरसा जिले में गुरुवार को एक पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में पति ने पत्नि का धारधार हथियार से गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

घरेलू विवाद में कई बार बात इतनी बढ़ जाती है कि लोग संगीन अपराध करने से भी नहीं चूकते हैं. ऐसा ही हुआ है बिहार के सहरसा में. जहां पर गुरुवार को घरेलू विवाद में पति ने तेज धारदार हथियार से अपनी पत्नी की ही नृशंस हत्‍या कर दी और शव को मकई के खेतों के बीच में छिपा दिया. इसके बाद आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ गांव से फरार हो गया. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक, सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित सिमराहा टोला वार्ड नंबर 6 में गुरुवार को एक पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में पति ने पत्नि का धारधार हथियार से गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Latest and Breaking News on NDTV

मकई के खेत में पटक दिया था शव

घर के अंदर से शोर आने पर महिला के ससुराल पक्ष के लोग बाहर एकत्रित हो गए और उन्‍होंने आनन-फानन में शव को कंबल में लपेटकर मकई के खेत में छिपा दिया था . इसके बार सभी फरार हो गए.

इस घटना के बाद अन्‍य लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की और मकई के खेत से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया.

दो महीने पहले हुई थी लव मैरिज

गौरतलब है कि मृत महिला ने करीब दो महीने पहले आरोपी पति के साथ अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. पुलिस प्रशासन के सहयोग से ही महिला सिमराहा गांव में अपने पति विकास कुमार के साथ ससुराल आई थी. मृतका का मायका मधेपुरा जिले का मुरलीगंज बताया जा रहा है.

हत्या की सूचना पर गुरुवार की रात पहुंची पुलिस ने बहियार से शव को ढूंढ़ निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस को इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन छानबीन शुरू कर दी गई है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.