सहरसा जिले में गुरुवार को एक पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में पति ने पत्नि का धारधार हथियार से गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
घरेलू विवाद में कई बार बात इतनी बढ़ जाती है कि लोग संगीन अपराध करने से भी नहीं चूकते हैं. ऐसा ही हुआ है बिहार के सहरसा में. जहां पर गुरुवार को घरेलू विवाद में पति ने तेज धारदार हथियार से अपनी पत्नी की ही नृशंस हत्या कर दी और शव को मकई के खेतों के बीच में छिपा दिया. इसके बाद आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ गांव से फरार हो गया. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक, सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित सिमराहा टोला वार्ड नंबर 6 में गुरुवार को एक पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में पति ने पत्नि का धारधार हथियार से गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मकई के खेत में पटक दिया था शव
घर के अंदर से शोर आने पर महिला के ससुराल पक्ष के लोग बाहर एकत्रित हो गए और उन्होंने आनन-फानन में शव को कंबल में लपेटकर मकई के खेत में छिपा दिया था . इसके बार सभी फरार हो गए.
इस घटना के बाद अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की और मकई के खेत से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया.
दो महीने पहले हुई थी लव मैरिज
गौरतलब है कि मृत महिला ने करीब दो महीने पहले आरोपी पति के साथ अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. पुलिस प्रशासन के सहयोग से ही महिला सिमराहा गांव में अपने पति विकास कुमार के साथ ससुराल आई थी. मृतका का मायका मधेपुरा जिले का मुरलीगंज बताया जा रहा है.
हत्या की सूचना पर गुरुवार की रात पहुंची पुलिस ने बहियार से शव को ढूंढ़ निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस को इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन छानबीन शुरू कर दी गई है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
Parshuram Jayanti 2025: कब है परशुराम जयंती, जानिए पूजा की सही विधि, मुहूर्त, शुभ योग और आरती
‘सिर्फ इंसान नहीं, कश्मीरियत मरी’.. पहलगाम आतंकी हमले पर बिलखती एक कश्मीरी मां का दर्द सुनिए
मुजफ्फरपुर में अमृत भारत एक्सप्रेस का होगा भव्य स्वागत, तैयारियां पूरी, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी