Vajan Kaise Kam Kare: वजन को करना चाहते हैं कम और करते हैं इन सफेद चीजों का सेवन, तो आज से ही कर दें बंद नहीं तो पड़ सकता है पछताना.
Weight Loss Tips in Hindi: मोटापा आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. अगर आप भी वजन को कम करने के लिए डाइट और एक्सरसाइज सब करके थक गए हैं लेकिन, वजन है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है, तो आप अपनी डाइट से कुछ चीजों को बाहर कर वजन को जल्दी कम कर सकते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, आज हम आपको कुछ ऐसी सफेद चीजों के (Foods To Avoid For Weight Loss) बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको डाइट से बाहर करना है. दरअसल हममें से ज्यादातर लोग इन चीजों का सेवन करते हैं, जो वजन को बढ़ाने का काम कर सकती हैं, तो चलिए जानते हैं उन फूड्स के बारे में.
वजन घटाने के लिए क्या नहीं खाएं- (What Not To Eat For Weight Loss)
1. सफेद चावल-
चावल भारतीय खाने का एक अहम हिस्सा है. दाल और चावल के बिना तो मील अधूरा सा लगता है. अगर आप भी चावल खाने के शौकीन हैं और वजन को कम करना चाहते हैं, तो भूलकर भी सफेद चावल का सेवन न करें. नहीं तो वजन घटने की जगह बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें-कहीं आप भी तो नहीं गलत तरीके से खा रहे दाल, प्रोटीन की पूर्ति के लिए ऐसे करें दाल का सेवन
2. चीनी-
सुबह से लेकर रात तक हम अपनी डाइट में चीनी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन चीनी में कैलोरी काफी होती है, जो वजन को बढ़ाने का काम कर सकती है. अगर आप भी मीठा खाने के शौकीन हैं तो सफेद चीनी को अपनी डाइट से बाहर करें.
3. सफेद ब्रेड-
ब्रेड नाश्ते में खाया जाने वाला एक ऐसा फूड आइटम है, जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक खाना पसंद करते हैं. ब्रेड को मैदा से बनाया जाता है, जो आपके वजन को बढ़ाने का काम कर सकता है. इसलिए अगर आप वजन को घटाना चाहते हैं, तो भूलकर भी सफेद ब्रेड का सेवन न करें.
4. मैदा-
हममें से ज्यादातर लोग मैदा से बने स्नैक्स को खाना पसंद करते हैं. लेकिन मैदा का सेवन न केवल वजन को बढ़ाने बल्कि, सेहत के लिए भी काफी हानिकारक माना जाता है. अगर आप भी वजन को तेजी से कम करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट से मैदा को बाहर करें.
कैसे बनाएं गाजर मटर पुलाव रेसिपी| How To Make Gajar Matar Pulao
NDTV India – Latest
More Stories
क्यों जरूरी है शेर की जैसी पूंछ वाले मकाक का संरक्षण, ये कब आते हैं जमीन पर
पुष्पा 3 में क्या नजर आएंगी आंचल मुंजाल, कहा- रोल कटने पर निराश थी, पर छोटे रोल में मिला बेहतरीन रिस्पांस
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने बताया कैसे कम होगा कोलेस्ट्रॉल, ये हरे पत्ते हैं बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल का रामबाण इलाज