April 3, 2025
लालू की इच्छा मोदी ने पूरी की... वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने क्यों कहा ऐसा?

लालू की इच्छा मोदी ने पूरी की… वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने क्यों कहा ऐसा?​

Amit Shah on Waqf Bill Amendment: वक्फ बिल पर लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना पक्ष रखा. अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान एक-एक कर विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया.

Amit Shah on Waqf Bill Amendment: वक्फ बिल पर लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना पक्ष रखा. अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान एक-एक कर विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया.

Waqf Bill Amendment: बुधवार को लेकसभा में पेश हुए वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का भी जिक्र किया. अमित शाह ने कहा, ”2013 में लालू प्रसाद जी कहा था- सरकार ने संशोधन विधेयक किया. उसका स्वागत है. आप देखिए सारी जमीनें हड़प ली गई हैं. वक्फ में काम करने वाले लोग, प्राइम जमीन को वो बेच दिए हैं. पटना में ही डाक बंगला हड़प लिया. हम चाहते हैं कि आप भविष्य में कड़ा कानून लाइए और चोरी करने वालों को जेल में भेजिए. लालूजी की इच्छा इन्होंने तो पूरी नहीं की, मोदीजी ने पूरी कर दी.”

सरकारी संपत्ति का दान नहीं हो सकताः अमित शाह

अमित शाह ने वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान एक-एक कर विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वक्फ को चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में परिभाषित किया गया है, जहां लोग वक्फ के लिए जमीन दान देते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्ति का दान नहीं हो सकता है और दान केवल उस जमीन का किया जा सकता है जो व्यक्ति की अपनी हो.

अमित शाह ने कहा कि विपक्षी दल देश तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वक्फ में गड़बड़ी करने वालों को पकड़ा जाएगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वक्फ में पैसे की चोरी हो रही है और इसके कई उदाहरण भी हैं.

2014 के चुनाव में रेलवे की जमीन को वक्फ घोषित कर दिया था

अमित शाह ने बताया कि 2014 में चुनाव के दौरान रेलवे की भूमि को वक्फ के नाम पर घोषित कर दिया गया था और गांवों पर भी वक्फ ने कब्जा कर लिया था. इसके अलावा, तमिलनाडू में 1500 साल पुराने मंदिर की जमीन पर भी वक्फ ने कब्जा कर लिया था.

गृह मंत्री बोले- गैर मुस्लिम वक्फ में नहीं आएगा

गृह मंत्री ने कहा कि वक्फ अधिनियम और बोर्ड 1995 में लागू हुआ. वहीं गैर-मुस्लिमों को शामिल करने के बारे में उन्होंने कहा कि धार्मिक मामलों में गैर-मुस्लिमों की कोई भूमिका नहीं होगी. कोई भी गैर-मुस्लिम वक्फ में नहीं आएगा. धार्मिक संस्थानों का प्रबंधन करने वालों में किसी भी गैर-मुस्लिम को शामिल करने का कोई प्रावधान नहीं है.

यह भी पढ़ें –वक्फ बिल पर 8 घंटे के बहस की बड़ी फाइट, गौरव गोगोई से भिड़े किरेन रिजिजू तो अखिलेश पर बरसे अमित शाह

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.