करीना कपूर ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में ऐसा ही कुछ कहा है, जिसे सुनकर लगता है कि आपसी संबंध भी अक्सर फिल्म फ्लॉप होने की वजह से खराब हो जाते हैं. लाल सिंह चड्ढा मूवी से जुड़ा करीना कपूर ने ऐसा ही एक किस्सा शेयर किया.
किसी फिल्म का हिट या फ्लॉप होना, उस फिल्म में काम करने वाले हर एक्टर की लाइफ पर बड़ा असर डालता है. फिल्म हिट हुई तो खूब नाम होता है. लेकिन फिल्म फ्लॉप हो जाए तो नाम बिगड़ते हुए देर नहीं लगती. पर, क्या फिल्म के चलने या न चलने का असर एक्टर्स के रिलेशन या आपसी संबंधों पर भी पड़ता है. करीना कपूर ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में ऐसा ही कुछ कहा है, जिसे सुनकर लगता है कि आपसी संबंध भी अक्सर फिल्म फ्लॉप होने की वजह से खराब हो जाते हैं. लाल सिंह चड्ढा मूवी और आमिर खान से जुड़ा करीना कपूर ने ऐसा ही एक किस्सा शेयर किया.
यूट्यूब पर करीना कपूर के इस इंटरव्यू का एक क्लिप वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में करीना कपूर कहती हैं कि हर एक्टर बॉक्स ऑफिस के जाल में उलझा हुआ है, इसका असर एक्टिंग पर भी पड़ता है. हर कोई यही मानकर फिल्म साइन करता है कि फिल्म 500 या 1000 करोड़ का कारोबार करेगी. लाल सिंह चड्ढा जैसी खूबसूरत मूवी से भी ऐसी ही उम्मीद थी कि फिल्म अच्छी चलेगी. लेकिन फिल्म नहीं चली तो काफी निराशा हुई. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान से मुलाकात हुई और उन्होंने कहा कि पिक्चर नहीं चली हमारी ना? तू बात तो करेगी ना मुझ से? उनके इतना कहने पर उस इंटरव्यू में साथ में मौजूद शबाना आजमी और राज कुमार राव भी मुस्कुरा दिए थे.
करीना कपूर खान ने आगे कहा कि ये असल में उनका सॉरी कहने का तरीका था कि इतनी कोशिशों के बावजूद फिल्म नहीं चल सकी. आपको बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा साल 2022 में रिलीज हुई थी. विकिपीडिया के मुताबिक फिल्म का बजट 180 करोड़ रु. था लेकिन फिल्म 130 करोड़ रु ही कमा सकी थी. फिल्म की स्टोरी, आमिर खान और करीना कपूर की दमदार एक्टिंग के बावजूद फिल्म खास कमाई नहीं कर सकी थी. लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक थी.
NDTV India – Latest
More Stories
आईएचसी, अल्फावेब ग्लोबल को हल्दीराम बेच रही है अपनी हिस्सेदारी
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने बताया विटामिन ‘W’ की कमी होने पर लोग कैसे हो जाते हैं
स्पेसएक्स का शुक्रिया: स्पेस से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस