April 14, 2025

लुक्स को लेकर ट्रोल हुईं मौनी रॉय, अब ट्रोल्स को दिया जवाब, कहा- आपको इसमें खुशी…​

मौनी रॉय को कई मौकों पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है. 'नागिन' एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उनकी परवाह नहीं है.

मौनी रॉय को कई मौकों पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है. ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उनकी परवाह नहीं है.

मौनी रॉय को कई मौकों पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है. ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उनकी परवाह नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि वह इस तरह की क्रूर कमेंट्स से कैसे निपटती हैं, तो मौनी ने कहा, “सभी को अपना काम करने दो…मैं ऐसे कमेंट्स पर ध्यान नहीं देती. अगर आप दूसरों को ट्रोल करने के लिए पर्दे के पीछे छिपते हैं और अगर आपको इसमें खुशी मिलती है तो ऐसा ही करें.”

हाल ही में, मौनी को अपने लुक में आए बड़े बदलाव के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जो संभवतः एक और प्लास्टिक सर्जरी के कारण हुआ था. जबकि कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि उन्होंने एक और लिप एन्हांसमेंट करवाया है, वहीं कुछ नेटिज़न्स ने संदेह जताया कि उन्होंने अपने सिर पर एक असामान्य डेंट देखने के बाद माथे पर बोटॉक्स करवाया है.

कुछ दिनों पहले, मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील डाली, जिसने लोगों का ध्यान खींचा. वीडियो में “हिट द बकेट” बैकग्राउंड में यह दिवा स्ट्रैपलेस ब्लैक गाउन पहने हुए नजर आ रही थी, जिसमें उसके नए बैंग्स दिख रहे थे. हालांकि, नेटिज़न्स ने देखा कि उनका चेहरा पहले से अलग दिख रहा था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी आगामी हॉरर एक्शन-कॉमेडी “द भूतनी” में ‘मोहब्बत’ नामक एक डरावने भूत के रूप में दिखाई देंगी. उन्होंने “द भूतनी” के लिए अपने सभी स्टंट खुद ही किए हैं. इस बारे में बात करते हुए मौनी ने बताया, “मैंने फिल्म में अपने सभी स्टंट खुद ही किए हैं. शुक्र है कि मैं प्रशिक्षित हूं और अपने पिछले काम की बदौलत हार्नेस पहनने और स्टंट करने की आदी हो गई हूं. इसलिए यह एक आसान प्रक्रिया थी. मुझे लगता है कि स्टंट कोरियोग्राफी का एक रूप है और मैं खुद को एक अच्छी डांसर और जल्दी सीखने वाली मानती हूं. और, एक सुपरनैचुरल टीवी शो (नागिन) के 2 पूरे सीजन और एक पूरी फंतासी फिक्शन फिल्म (ब्रह्मास्त्र) की शूटिंग ने मुझे द भूतनी के लिए जरूरी सारी ट्रेनिंग दी. यह बताने की जरूरत नहीं है कि फिल्म में एक बेहतरीन स्टंट टीम थी और मेरे सह-कलाकार शानदार थे.”

संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी, बेयूनिक और आसिफ खान की मुख्य भूमिका वाली “द भूतनी” 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.