Juhi Chawla Mimicry: ऐसे बहुत से कलाकार आप ने जरूर देखे होंगे जो हीरोज की मिमिक्री करते हैं. लेकिन हीरोइन्स की मिमिक्री करने वाली आर्टिस्ट बहुत कम होती हैं. जेहन पर बहुत जोर डालेंगे.
Juhi Chawla Mimicry: ऐसे बहुत से कलाकार आप ने जरूर देखे होंगे जो हीरोज की मिमिक्री करते हैं. लेकिन हीरोइन्स की मिमिक्री करने वाली आर्टिस्ट बहुत कम होती हैं. जेहन पर बहुत जोर डालेंगे. तब भी शायद ही कोई ऐसी आर्टिस्ट आप को याद आए जो किसी एक्ट्रेस की डुप्लीकेट दिखने के साथ ही उस की शानदार मिमिक्री भी कर लेती हो. लेकिन हम आपको मिलवाते हैं एक ऐसी ही आर्टिस्ट से. जो नाइंटीज के दौर की एक एक्ट्रेस की जबरदस्त नकल उतारती है. हालांकि उस के वायरल वीडियो को देखने के बाद फैन्स की राय थोड़ी अलग अलग है. ये आर्टिस्ट जूही चावला (Juhi Chawla) की नकल उतारती है.
जूही चावला की मिमिक्री
इंस्टाग्राम पर किंग शाहरूख 789 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो कॉमेडी नाइट्स बचाओ नाम के कॉमेडी शो का है. जिस में कृष्णा, भारती सिंह और सुदेश लहरी भी नजर आए थे. इ शो में आई एक्ट्रेस ने सब को हैरान कर दिया. शो में एक आर्टिस्ट पूरी व्हाइट ड्रेस नजर आती है. जिसने हेयर स्टाइल वैसी ही रखी है जैसी जूही चावला कई फिल्मों में रख चुकी हैं. उस की स्माइल भी काफी हद तक जूही चावला जैसी दिख रही है. इस गेटअप में ये आर्टिस्ट जूही चावला मिमिक्री कर रही है.
जूही चावला भी हुई हैरान
अपनी इस तरह मिमिक्री होते देख खुद जूही चावला भी हैरान दिखीं. वीडियो देख जूही चावला के फैन्स ने भी कहा कि पहली बार किसी को जूही चावला की इतनी अच्छी मिमिक्री करते हुए देखा है. हालांकि कुछ फैन् का ये भी कहना है कि जूही चावला की मिमक्री करते करते कंगना रनौत की आवाज आने लगी. एक फैन ने लिखा कि जूही और कंगना दोनों एक ही में हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये शुरू के दस सेकंड तक जूही चावला थी और उस के बाद ये कंगना रानौट बन गई. लोगों को मिमिक्री कैसी भी लगी हो लेकिन जूही चावला का रिएक्शन इस वीडियो में बता रहा है कि उन्हें इस आर्टिस्ट का अंदाज बेहद पसंद आया.
NDTV India – Latest
More Stories
MP Board Result 2025 की डेट एंड टाइम पर लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब जारी होगा MPBSE कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
VIDEO: सोलो ट्रिप के दौरान महिला को होटल में बेड के नीचे से आ रही थी बदबू, झांककर देखा तो कांप उठी रूह
भारतीय सेना की खौफ से कांप रहा है पाक, POK से आतंकी लॉन्च पैड खाली कराए गए