गाजा पट्टी में भड़का युद्ध लेबनान तक फैल गया है, जहां इजरायल फिलिस्तीनी समूह हमास के सहयोगी हिजबुल्लाह के खिलाफ हवाई हमले कर रहा है.
इजराइल के शेरोन क्षेत्र में एक मिसाइल हमले में 19 लोग घायल हो गए, सेना ने बताया कि लेबनान से मध्य इजराइल में तीन गोले दागे गए थे. इज़रायली पुलिस ने कहा कि सभी 19 लोगों को, जिनमें से चार की हालत सामान्य थी, इलाज के लिए अस्पतालों में ले जाया गया.
इज़राइल की मैगन डेविड एडोम (एमडीए) आपातकालीन चिकित्सा सेवा ने पहले कहा था कि केंद्रीय शहर टीरा पर हमले में कई लोग घायल हो गए थे, जिनमें “छर्रे से घायल लगभग 20 पुरुष” भी शामिल थे.
इज़रायली विदेश मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में एक इमारत से सड़क पर आग और धुंआ फैलता हुआ दिखाई दे रहा है और आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ता घटनास्थल पर जमा हो गए हैं. मंत्रालय ने पोस्ट में कहा, “यह इजरायली अरब शहर टीरा में एक इमारत पर हिजबुल्लाह रॉकेट के सीधे हमले का परिणाम है, जिसमें 19 नागरिक घायल हो गए.”इसमें कहा गया है, “हम तब तक आराम नहीं कर सकते और न ही बैठेंगे जब तक हिजबुल्लाह को खत्म नहीं कर दिया जाता.”
संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्वसनीय माने जाने वाले हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इजरायल की प्रतिक्रिया में गाजा में 43,259 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश नागरिक हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
पनीर असली है या नकली इन 5 तरीकों की मदद से करें पहचान, वरना सेहत को उठाना पड़ सकता है गंभीर नुकसान
सबकुछ जल गया लेकिन मां गंगा पर कम नहीं हुआ विश्वास, जानिए महाकुंभ में लगी आग पर क्या बोले चश्मदीद
Budget 2025: संसद के बजट सत्र में आ सकता है नया आयकर कानून, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव