NIA ने अपनी चार्जशीट में भी अर्शदीप डाला का शामिल किया है. इस चार्जशीट में कहा गया है कि अर्शदीप डाला कई गैंगस्टर के साथ मिलकर अपना टेरर नेटवर्क भी चलाता है.
आतंकी अर्शदीप डाला को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कनाडा में आतंकी अर्शदीप डाला की गिरफ्तारी की खबर पर भारतीय खुफिया एजेंसियों की भी नजर है. हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्शदीप डाला की गिरफ्तारी को लेकर कनाडा पुलिस ने भारतीय खुफिया एजेंसियों को अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. सूत्रों के अनुसार अर्शदीप डाला आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के बाद आंतकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स को लीड कर रहा है.
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह मानता है अर्शडाला को दुश्मन
कहा जाता है कि लॉरेंश बिश्नोई और उसका गिरोह अर्शदीप डाला और उसके संगठन को अपना दुश्मन मानता है. सूत्रों के अनुसार अर्शदीप डाला आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का बेहद करीबी माना जाता था. कहा जाता है कि अर्शदीप डाला ने अपने स्लीप सेल के नेटवर्क के जरिए पंजाब में कई जगहों पर टारगेट किलिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया है. कनाडा में अर्शदीप डाला और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के बीच बीते काफी समय से गैंगवार चल रही है.
कौन है ये अर्शदीप डाला ? जिसकी भारत को भी है तलाश
अर्शदीप डाला मूल रूप से पंजाब में मोगा के डाला गांव का रहने वाला है. डाला गांव की वजह से ही अर्शदीप भी अपने नाम के आगे डाला लगाता है. कनाडा में अर्शदीप के साथ उसकी पत्नी और एक बच्चा भी रहता है. अगर बात अर्शदीप डाला के माता-पिता की करें तो वो अभी भी मोंगा में गांव में ही हैं. अर्शदीप डाला NIA की हिट लिस्ट में भी शामिल है. अर्शदीप डाला 2020 में ही पंजाब के मोगा से कनाडा फरार हो गया था. डाला पर हत्या के आरोप हैं. कहा जाता है कि डाला ने फर्जी पासपोर्ट तैयार किया और कनाडा भाग गया. डाला के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिफ भी जारी किया जा चुका है.
अर्शदीप डाला करता था शूटर्स को फंडिंग
अर्शदीप डाला की गैंग में ऐसे कई शूटर्स हैं जो उसके इशारे पर किसी को भी मारने को तैयार हो जाते हैं. कहा जाता है कि इसके पास कुल 700 शूटर्स की एक फौज है. डाला पंजाब के लड़कों को बहला फुसलाकर अपने गिरोह में शामलि कराता है. बाद में इन युवाओं को कनाडा बुलाने का लालच देकर उनसे भारत में रहते हुए कई तरह के अपराध कराए जाते हैं. डाला शूटर्स को बड़े स्तर पर फंडिंग भी करता है.
कई देशों तक फैला है अर्शदीप का नेटवर्क
NIA ने बीते दिनों एक चार्जशीट दाखिल की थी. इसके मुताबिक अर्शदीप डाला कनाडा में बैठे गैंगस्टर गौरव पटियाल के साथ मिलकर टेरर-गैंगस्टर का नेटवर्क भी चलाता है. बताया गया है कि अर्शदीप डाला का नेटवर्क कनाडा, अमेरिका, दुबई, यूरोप, फिलीपींस, थाईलैंड समेत मिडिल ईस्ट के कई देशों तक फैला हुआ है. अर्शडाला अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर पंजाब में हथियार भी पहुंचाता था.
डाला की मददगार है रही पाकिस्तान की ISI
सूत्रों के अनुसार अर्थदीप डाला के आतंकी नेटवर्क को पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन हासिल है. कहा जाता है कि अर्शदीप डाला कनाडा में पंजाब से फरार हुए कई गैंगस्टर के साथ रहता है. वहां रहते हुए उसकी सबसे ज्यादा मदद करता है आईएसआई. आईएसआई डाला को हथियार भी मुहैया भी कराता है.
डेरा सच्चा सौदा के सदस्य की कराई थी हत्या
अर्शदीप डाला ने डेरा सच्चा सौदा के सदस्य रहे मनोहर लाल की भी हत्या करवाई थी. मनोहर लाल की हत्या नवंबर 2020 में बठिंडा में की गई थी. अर्शदीप डाला ने सुखप्रीत सिंह की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी.
NDTV India – Latest
More Stories
अब जनादेश की बारी… महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी? आज आएंगे नतीजे
स्कूल छात्रों और उद्योगों के बीच “मैच मेकर” बनें : वर्ल्ड बैंक की शिक्षा विशेषज्ञ शबनम सिन्हा
बाघिन पर ईंट-पत्थर लाठी-डंडों से भीड़ ने किया हमला, मादा शिकारी की फोड़ डाली आंख, वीडियो वायरल