सलमान खान मुंबई के दादर में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तभी एक शख्स अवैध रूप से शूटिंग प्वाइंट में घुस गया.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की शूटिंग साइट पर एक व्यक्ति अवैध रूप से घुस गया. वहां सलमान खान एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और जब उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि बिश्नोई को बोलूं क्या? पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में लिया है और पुछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन लाया गया है.
जानकारी के अनुसार सलमान खान बुधवार को दादर के शिवाजी पार्क इलाके में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तभी एक शूटिंग स्थल में दाखिल हुआ. संदिग्ध लगने पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने उससे पूछा कि वह क्या कर रहा है. लेकिन उस आदमी ने कहा कि बिश्नोई को बुलाउ क्या? तभी इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
बीते दिनों में मुंबई के बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली थी. अभिनेता का नाम तब भी सामने आया था जब बिश्नोई गिरोह ने कहा था कि उसने मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी. गिरोह के एक सदस्य ने कथित तौर पर कहा था कि राजनेता सलमान खान का करीबी था और जिसने भी अभिनेता की मदद की थी.
सलमान खान को इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं. गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने इस साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी. कुछ महीने पहले, नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा खान को मारने की साजिश का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई.
मुंबई यातायात पुलिस को इससे पहले भी सलमान खान से जुड़ा एक धमकी भरा मैसेज मिला था. जिसमें अभिनेता से दो करोड़ रुपये की मांग की गई थी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने बांद्रा (पूर्व) निवासी आजम मोहम्मद मुस्तफा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
UP Board 10th Topper List: यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: UPMSP यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक जायसवाल ने किया टॉप, पास पर्सेंटेज और टॉपर के साथ लेटेस्ट अपडेट्स
AC जैसी कूलिंग करते हैं Flipkart के ये air coolers, कीमत और परफॉर्मेंस में हैं जबरदस्त, आज ही करें ऑर्डर