क्राइम ब्रांच के सूत्रो के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग गैंग इसी तरह लोगों को झूठी कहानी बताकर, कम पढ़े लिखे या कभी जेल गए लोगों को गुमराह करते हैं और अपना काम निकालते हैं.
बाबा सिद्दिकी मर्डर केस मामले में मुख्य शूटर शिवकुमार ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में कहा कि उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा गुमराह किया गया था. सूत्रो के अनुसार इस मामले में फ़रार आरोपी शुभम लोनकर ने शिवकुमार गौतम को कई बार वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर दिखाई थी.
बेवकूफ बनाया है
फरार आरोपी शुभम लोनकर शिवकुमार गौतम को बाबा सिद्धीकी की फोटो दिखा कर यह कहा करता था कि बाबा सिद्धीकी के कनेक्शन दाऊद इब्राहिम के साथ हैं. साथ ही साथ वो बताया करता था कि दाऊद इब्राहिम देश का दुश्मन है. क्राइम ब्रांच की पूछताछ में गौतम ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा गुमराह किया गया था.
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में जब पुलिस ने शिवकुमार गौतम को कहा कि पुलिस को कभी भी बाबा सिद्धीकी और दाऊद का कनेक्शन किसी मामले में नही मिला, तब शिवकुमार गौतम हैरान हो गया .उसने कहा कि हमे झूठी कहानी सुनाकर शुभम लोनकर ने फंसाया और इस हत्या के लिए उकसाया था.
क्राइम ब्रांच के सूत्रो के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग गैंग इसी तरह लोगों को झूठी कहानी बताकर, कम पढ़े लिखे या कभी जेल गए लोगों को गुमराह करते हैं और अपना काम निकालते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
पंकज त्रिपाठी की शादी को हुए 21 साल पूरे, सालगिरह पर झुकाया पत्नी मृदुला के सामने सिर, वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन
मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी