भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद के बीच रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर आतंक फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. उसने ओटावा में थैंक्सगिविंग डे पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत पर ये गंभीर आरोप लगाया.
भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद और राजनयिकों की वापसी के बीच कनाडा बौखलाया हुआ है. अब वह भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है. इस सब के बीच रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस का आरोप है कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर आतंक फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. उसने ओटावा में थैंक्सगिविंग डे पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत पर यह गंभीर आरोप मढ़ दिया.
कनाडा की संघीय पुलिसिंग, नेशनल सिक्योरिटी असिस्टेंट कमिश्नर ब्रिगिट गौविन का कहना है, “यह (भारत) दक्षिण एशियाई समुदाय को निशाना बना रहा है, वह खासकर कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों को निशाना बना रहे हैं… हमने जो देखा है, RCMP परिप्रेक्ष्य से, वे संगठित अपराध तत्वों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस में खासकर एक संगठित अपराध समूह, बिश्नोई गिरोह को सार्वजनिक रूप से जिम्मेदार ठहराया गया और दावा किया गया. हमारा मानना है कि यह गिरोह भारत सरकार के एजेंटों से जुड़ा हुआ है.”
NDTV India – Latest
More Stories
विराट कोहली को चीयर करने स्टेडियम में दिखीं अनुष्का शर्मा, एक्सप्रेशन देख फैंस दे रहे रिएक्शन
संविधान @75: जज को धैर्य से काम करना चाहिए – ‘NDTV INDIA संवाद’ में पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़
एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन का हुआ रोका तो वायरल हुआ एक्ट्रेस तारा सुतारिया का पोस्ट, लिखा- करमा इज अ…